सवाई माधोपुर

राजस्थान पुलिस का बड़ा एक्शन, ‘पैसा डबल’ गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार; सोशल मीडिया पर बनाए लाखों ग्राहक

Rajasthan News: साइबर अपराधों के खिलाफ सवाई माधोपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त अभियान में 'पैसा डबल' गैेग के 7 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan News: साइबर अपराधों के खिलाफ सवाई माधोपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि मानटाउन थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त अभियान में 'पैसा डबल' करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले 7 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।

इन ठगों के पास से 12 मोबाइल फोन, 6 एटीएम कार्ड, 4 पासबुक, 3 चेकबुक, 2 QR मशीन और 2 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं। पुलिस को इनके बैंक खातों में करोड़ों रुपये के लेन-देन का हिसाब मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें

चर्चित शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति को अजमेर कोर्ट से मिला समन, अब हाईकोर्ट का किया रुख; जानें क्यों

सोशल मीडिया पर बनाए लाखों ग्राहक

एसपी गुप्ता ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां और वृताधिकारी उदय सिंह मीणा के नेतृत्व में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए एक विशेष कार्य योजना बनाई गई थी। इसी कड़ी में थानाधिकारी मानटाउन सुनील गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने सवाई माधोपुर की बाल मंदिर कॉलोनी में छापा मारकर इन ठगों को धर दबोचा।

एसपी बताया कि ये साइबर ठग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर लोगों को लुभावनी योजनाओं का झांसा देते थे, जिसमें उनके पैसे कई गुना करने का लालच दिया जाता था। धोखाधड़ी के लिए वे फर्जी या किराए के सिम कार्ड और विभिन्न फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल करते थे। पुलिस के अनुसार, इन ठगों ने सोशल मीडिया पर लाखों ग्राहक बनाए हुए थे।

गिरफ्तार किए गए साइबर ठग

मामले में पुलिस ने आरोपी मनीष मीना निवासी नींदड़दा थाना सूरवाल, हरिमोहन मीना निवासी बंधा थाना सूरवाल, युवराज सिंह मीना, सचिन मीना व बलराम सैनी निवासी मलारना चौड़ थाना मलारना डूंगर, जितेंद्र मीना निवासी झोगदा थाना सूरवाल और धर्मेन्द्र मीना निवासी अजनोटी थाना सूरवाल को गिरफ्तार किया है।

सभी गिरफ्तार किए गए ठगों को आज शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है, जिससे इस बड़े साइबर धोखाधड़ी नेटवर्क के अन्य पहलुओं का भी खुलासा होने की उम्मीद है। इस सराहनीय कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी श्याम सुंदर और उनकी टीम तथा मानटाउन थाना से सहायक उपनिरीक्षक प्रहलाद, कांस्टेबल हरिसिंह, अशोक, महेंद्र, शैतान और सुरेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: टीचर ने छात्राओं के साथ की शर्मनाक हरकत, शिक्षा मंत्री ने बताया ‘राक्षस’; मिलेगी ये कठोर सजा

Updated on:
18 Jul 2025 05:33 pm
Published on:
18 Jul 2025 05:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर