30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठेकेदार से 3 लाख की रिश्वत ले रहा था PWD का इंजीनियर, ACB ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

ACB ने योजना बनाकर जाल बिछाया और शिकायतकर्ता को पैसे लेकर इंजीनियर के घर भेजा। इंजीनियर ने पैसे अपने बेडरूम में डबल बेड पर रखी चादर पर रखवा लिए। इसी दौरान ACB टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

2 min read
Google source verification
Accused engineer Bhawani Singh Meena

गिरफ्तार इंजीनियर भवानी सिंह मीणा (फोटो- पत्रिका)।

सवाई माधोपुर । राजस्थान के करौली जिले के हिण्डौन सिटी में PWD के एक इंजीनियर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी इंजीनियर भवानी सिंह मीणा ने एक ठेकेदार से 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। यह रिश्वत रोड मरम्मत कार्यों के भुगतान के बदले में मांगी गई थी।

ACB को एक ठेकेदार ने शिकायत दी थी कि उसने हिण्डौन सिटी में रोड पेच रिपेयरिंग का कार्य किया है, जिसकी कुल लागत 43.19 लाख रुपये थी। इस काम का बिल 10 लाख रुपये बनाया गया था, जिसमें से 8.35 लाख रुपये का भुगतान ठेकेदार को मिल चुका था। शेष भुगतान करवाने और पहले मिले पैसे के बदले में इंजीनियर ने कमीशन के तौर पर 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगी।

यह वीडियो भी देखें :

डबल बेड की चादर पर रखवाये थे रुपये

ACB ने योजना बनाकर जाल बिछाया और शिकायतकर्ता को पैसे लेकर इंजीनियर के घर भेजा। 23 मई 2025 को शिकायतकर्ता अपने बेटे के साथ इंजीनियर के निजी आवास गंगापुर सिटी पहुंचा और उसे 3 लाख रुपये दिए। ये पैसे इंजीनियर ने अपने बेडरूम में डबल बेड पर रखी चादर पर रखवा लिए। इसी दौरान ACB टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

ACB की करौली इकाई ने किया ट्रैप

ACB के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि यह कार्रवाई ACB करौली इकाई ने की, जो भरतपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक राजेश सिंह के निर्देशन में हुई। पूरी कार्रवाई की निगरानी इंस्पेक्टर जगदीश भारद्वाज ने की।

विधायक के बाद इंजीनियर की गिरफ्तारी

फिलहाल, आरोपी इंजीनियर से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। यह गिरफ्तारी राज्य में पहले ही भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल की गिरफ्तारी के बाद हुई है। इससे साफ होता है कि प्रदेश में ACB भ्रष्टाचार के मामलों में लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics : भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकी पर आज हो सकता है फैसला

Story Loader