मलारना डूंगर (सवाईमाधोपुर). उपखंड मुख्यालय क्षेत्र में सोमवार को सवा घण्टे में सीजन की सर्वाधिक बरसात हुई। मूसलाधार बारिश से कई घरों व दुकानों में पानी भर गया। पानी के तेज बहाव में मंडी कुआ के पास एक मोटरसाइकिल बह गई। तहसील कार्यालय के अनुसार उपखण्ड मुख्यालय पर सोमवार शाम 4 बजे से सवा 5 बजे तक सवा घण्टे में 83 मिमी (3.32 इंच) बारिश दर्ज की गई। इससे पूर्व सोमवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घण्टे में 31 मिमी बारिश दर्ज की गई।
सोमवार सुबह से ही तेज धूप के साथ उमस थी। अपराह्न बाद अचानक बादल छाने लगे। शाम 5 बजे तेज गर्जना के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो 5 बजकर 15 मिनट तक चला। मूसलाधार बारिश से कस्बे के अलग-अलग मार्गों पर तेज बहाव से पानी बहने लगा। मुख्य बाजार की कई दुकानों में पानी घुस गया। दूसरी तरफ खेत भी पानी से लबालब भर गए। तेज बारिश के बाद निगोह नदी, मोरेल व अन्य छोटी नदियों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है।