scriptत्यौहारी सीजन में बाघों की नगरी में बढ़ी पर्यटकों की आवक, फिर गुलजार हुआ रणथंभौर | Ranthambore National Park Sawai Madhopur Rajasthan | Patrika News

त्यौहारी सीजन में बाघों की नगरी में बढ़ी पर्यटकों की आवक, फिर गुलजार हुआ रणथंभौर

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 08, 2018 04:38:15 pm

Submitted by:

dinesh

www.patrika.com/rajasthan-news/

ranthambore
सवाईमाधोपुर। बाघों की नगरी के नाम से मशहूर सवाई माधोपुर के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में दिवाली के उत्सव पर पर्यटकों की बहार छाई हुई है। छुट्टियों के दिनों में देशी-विदेशी पर्यटक रणथंभौर पार्क भ्रमण पर आ रहे हैं पर्यटकों की आवक को देखते हुए वन विभाग की ओर से वाहनों की संख्या में वृद्धि की गई है। गौरतलब है कि पूर्व में वन विभाग की ओर से वाहनों की संख्या निर्धारित करने के बाद और करंट बुकिंग प्रक्रिया में बदलाव करने के बाद रणथंभौर में पर्यटकों की संख्या कम हो गई थी, हालांकि अब त्यौहारी सीजन में पर्यटकों की संख्या बढऩे के बाद रणथंभौर में वाहनों की संख्या में भी इजाफा कर दिया गया है।
गुरुवार को भी पर्यटकों की संख्या को देखते हुए वन विभाग की ओर से वाहनों की संख्या बढ़ाई गई। जिसमें 5 कैंटर और 5 जिप्सियों का इजाफा किया गया। रणथंभौर में पर्यटकों की भारी आवक से वन विभाग में वाहन चालकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो