24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways: चूहे खोद रहे रेलवे ट्रैक की जमीन, कभी भी धंस सकती है पटरियां, हो सकता है बड़ा हादसा

Indian Railways: रेलवे अधिकारियों की अनदेखी के चलते के ए कैटेगिरी वाले स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चूहों ने रेल पटरी को नीचे से जमीन खोदकर खोखला कर दिया है। ऐसे हालत में रेल पटरी कभी भी धंस सकती है।

2 min read
Google source verification
indian_railways.jpg

सवाईमाधोपुर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क। रेलवे अधिकारियों की अनदेखी के चलते के ए कैटेगिरी वाले स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चूहों ने रेल पटरी को नीचे से जमीन खोदकर खोखला कर दिया है। ऐसे हालत में रेल पटरी कभी भी धंस सकती है। इसके बावजूद ढुलमुल रवैया अपना रहे कोटा मंडल अधिकारियों ने कई साल बीतने के बाद भी चूहों को कैद करने का उपाय नहीं सोचा है।

ऐसे में कभी भी ट्रैक पर बड़ा हादसा हो सकता है। पूर्व में रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने देश के सभी जोनों के ए कैटेगिरी वाले रेलवे स्टेशनों को चूहा और मक्खी मुक्त करने का आदेश जारी किया था। लेकिन, कोटा मंडल में अधिकारी सुस्त रवैया अपना रहे हैं। चूहों को पकडऩे के लिए मंडल अधिकारियों ने टेंडर नहीं किए हैं।

पेस्टीसाइड और सीमेंट से बंद नहीं कर रहे चूहों के बिल
रेलवे यात्रियों ने बताया कि रेलवे ने स्टेशन पर सफाई और पेस्टीसाइड, चूहे और कॉकरोच मारने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है। रेलवे अधिकारियों का दावा है कि समय-समय पर चूहों के बिलों को पेस्टीसाइड और सीमेंट डालकर बंद किया जाता है। हालांकि रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म एक , तीन व चार पर सीमेंट व पेस्टीसाइड डालकर बंद कर दिया गया है, लेकिन प्लेटफॉर्म दो पर हालात बद से बदतर हो रहे है।

यात्रियों की सुरक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़
कंज्यूमर लीगल हेल्प सोसायटी अध्यक्ष हरि प्रसाद योगी का कहना है कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर चूहों की भरमार है। चूहे गार्ड की पेटियों में घुस जाते हैं। कई बार गार्ड की डायरी और अन्य सामान खराब कर चुके हैं। प्लेटफॉर्म दो पर गंगापुरसिटी से कोटा जयपुर की ओर रेलवे ट्रैक को चूहों ने खोखला कर दिया है। ट्रैक के नीचे चूहों ने सुरंग बना ली है। इससे यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। चूहों को मारने और पकडऩे पर हर साल लाखों रुपए का बजट खर्च किया जा रहा है। उसके बाद भी चूहों की तादाद बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें : मरे हुए लोगों के खातों में आई लाखों की सरकारी पेंशन, फर्जी वाउचरों से निकाल लिए रुपए

चूहों की उछलकूद बढ़ा रही परेशानी
सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो पर हालात अधिक बिगड रहे हैं। यहां रेलवे स्टेशन पर चूहों की उछलकूद परेशानी बढ़ा रही है। प्लेटफॅार्म एक से लेकर चार तक चूहे दौड़ते दिखते हैं। इतना ही नहीं, चूहों ने प्लेटफॉर्म और कार्यालयों के अलावा रेलवे ट्रैक के नीचे सुराख करके सुरंग बना ली हैं। हालात यह हैं कि रेलवे स्टेशन पर पटरियों के आसपास घूम रहे चूहे ट्रेनों में भी घुस रहे हैं। ये किसी ट्रेन में यात्रियों का सामान तो किसी ट्रेन में वायर व एसी के वायर काट रहे हैं।

इनका कहना है...
मैनें कुछ दिनों पहले ही कार्यभार ग्रहण किया है। रेलवे प्लेटफॉर्म पर ट्रैक में सुराग व चूहों से संबधित मामलों का पीडब्लूसी देखती है। अगर ऐसा है तो मामले की जांच करा ट्रैक को सीमेंट से बंद कराया जाएगा। ट्रैक पर सुरंग को ठीक कराएंगे।
गोपाल गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक, रेलवे स्टेशन सवाईमाधोपुर।