scriptप्रकृति संरक्षण का लिया संकल्प | Resolution of nature conservation | Patrika News

प्रकृति संरक्षण का लिया संकल्प

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 15, 2018 03:13:07 pm

Submitted by:

rakesh verma

www.patrika.com/rajasthan-news

छात्र व अध्यापक।

पौधा रोपण करते हुए विद्यालय के छात्र व अध्यापक।

बौंली. कस्बे के रामशाला चौक स्थित अंबकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। गोल्डन पब्लिक स्कूल के छात्रों व अध्यापकों ने परिसर में 50 से अधिक पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष मित्तल सहित कई छात्र मौजूद थे।

सुनारी में सांस्कृतिक संध्या 18 को
भगवतगढ़. सुनारी में आगामी मंगलवार को मरमट म्यूजिकल ग्रुप मऊ के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। आयोजन समिति के हरिसिंह मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत के निवासी विद्यार्थी जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रात्रि आठ बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न स्थानों के कलाकारों द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोकराज मीना, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लुकमान अहमद होंगे। अध्यक्षता सियाराम किंग करेंगे। विशिष्ट अतिथि कॉन्ट्रेक्टर नेतराम मीना, सब इंस्पेक्टर राजस्थान पुलिस बनेसिंह गुर्जर, सरपंच राजेश्वरी देवी एवं समाजसेवी शम्भूदयाल शर्मा करेंगे।

तेजाजी जागरण आज
रवांजना चौड़. खिजूरी गांव में तीन दिवसीय मेला शनिवार रात्रि तेजाजी जागरण के साथ शुरू होगा। मेला समिति के अध्यक्ष हनुमान मीना ने बताया कि रविवार को सांस्कृतिक भजन संध्या व कुश्ती दंगल प्रतियोगिता कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक खण्डार जितेन्द्र गोठवाल, विशिष्ठ अतिथि देवनारायण मीना, सुरेश जैन आदि होंगे। सोमवार को दिन में पद दंगल का कार्यक्रम होगा। पद दंगल में जलसिंह खेड़ी, झण्डुराम मीना, शेखपुरा एण्ड पार्टी के कलाकार प्रस्तुति देंगे, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अशोक बैरवा, जिला परिषद सदस्य टीकाराम मीना, शंकर गुर्जर शिरकत करेंगे।
दो दिवसीय उर्स आज से
सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर दुर्ग स्थित मामा- भांजे की दरगाह पर शनिवार से दो दिवसीय उर्स होगा। यह जानकारी दरगाह कमेटी के खादिम अमरूद्दीन ने दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो