
sawaimadhour Bus
मलारना डूंगर. बार-बार गुहार लगाने के बाद भी रोडवेज कर्मी ग्रामीणों की पुकार सुनने को तैयार नहीं है। मनमानी के चलते रोडवेज मलारना चौड़ कस्बे में बस स्टैण्ड पर जाने की बजाय सीधे ही बाइपास से निकल रही है। ऐसे में मुसाफिरों को खासी परेशानी हो रही है। विशेष कर बुजुर्ग यात्रियों के साथ ही महिला व बच्चों को रोडवेज बस में सफर करने के लिए भरी गर्मी में दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है।
मलारना चौड़ विकास मंच के सदस्य बनवारी लाल मीना ने बताया कि वह लम्बे समय से मलारना चौड़ कस्बे में बस स्टैण्ड पर होकर रोडवेज बसों के संचालन की मांग कर रहे हैं, लेकिन चालक-परिचालकों की मनमानी के चलते सभी बसें सीधे बाइपास से निकल रही है। उधर ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को लेकर कई बार विधायक दीयाकुमारी को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
विधायक के यहां से हर बार आश्वासन तो मिलता है, लेकिन रोडवेज बसें बस स्टैण्ड तक नहीं पहुंच पाती है। विकास मंच के सदस्यों का कहना है कि अब यदि तीन दिन में रोडवेज बसों का संचालन कस्बे में होकर नहीं हुआ तो आंदोलन कर लालसोट-सवाईमाधोपुर रूट पर रोडवेज बसों का संचालन रोका जाएगा।
अंदर से होगा संचालन
मलारना चौड़ में अन्दर से जाने के लिए आदेश जारी कर पाबंद कर रखा है। गुरुवार को भी लोगों का फोन आया था। एक बस को अंदर भेजा था। ऐसी कोई बात नहीं है। सभी बसों का संचालन अन्दर से ही करवाया जाएगा।
योगेन्द्र सिंह, प्रबंधक, रोडवेज सवाईमाधोपुर आगार
बैडमिंटन प्रतियोगिता छह से
सवाईमाधोपुर. जिला बैडमिंटन संघ की ओर से छह से आठ अप्रेल तक मानटाउन क्लब में जिला स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। सचिव नील कमल जैन ने बताया कि इसमें अंडर-14-19 व सीनियर वर्ग पुरुष प्रतियोगिता होगी। वहीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा।
Published on:
31 Mar 2018 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
