script

रूप चतुर्दशी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 09, 2018 04:06:03 pm

Submitted by:

rakesh verma

www.patrika.com/rajasthan-news

शिवकुंड में स्नान करते श्रद्धालु।

भगवतगढ़ में स्थित श्री अरणेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शिवकुंड में स्नान करते श्रद्धालु।

भगवतगढ़. कस्बे में स्थित श्री अरनेश्वर महादेव मंदिर शिवकुंड धाम पर मंगलवार को रूप चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के गांवों के अतिरिक्त कोटा, जयपुर, टोंक, उनियारा, सवाईमाधोपुर, चौथ का बरवाड़ा, लालसोट, गंगापुरसिटी आदि स्थानों से भी सैकड़ों श्रद्धालु शिवकुंड में स्नान करने पहुंचे। दीपावली से पूर्व रूप चतुर्दशी स्नान का विशेष महत्व होने से सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ, जो दिनभर चलता रहा।
श्रद्धालुओं ने शिवकुंड में पवित्र स्नान कर भगवान भोलेनाथ के मंदिर में हाजिरी लगाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने भोले बाबा का पंचामृत, दुग्ध एवं जलाभिषेक भी किया। वहीं महिला श्रद्धालुओं द्वारा मंगल गीत गाते हुए शिवकुंड में दीपदान किए। इस अवसर पर मंदिर परिसर के बाहर लगी हुई मनिहारी एवं खिलौनों की दुकान से श्रद्धालुओं ने खरीदारी की। श्रद्धालुओं ने शिवकुंड ट्रस्ट की ओर से लगाए गए नि:शुल्क भंडारे में पंगत प्रसादी पाई।

ट्रेंडिंग वीडियो