
सवाईमाधोपुर के कन्या कॉलेज में हुए कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि।
सवाई माधोपुर. राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ उद्घाटन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि राज्य बाल संरक्षण व अधिकारिता आयोग की अध्यक्ष डॉ. मनन चतुर्वेदी थीं। अध्यक्षता विधायक दीया कुमारी ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विकास न्यास अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल। एबीवीपी के जिला छात्रा प्रमुख चेल्सी बालोत व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रुति जादौन थीं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एबीवीपी के प्रदेश मंत्री संदीप क्षेत्रीय ने छात्राओं को संगठन की कार्य प्रणाली वह गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
छात्रसंघ अध्यक्ष मानसी राजावत ने अतिथियों को महाविद्यालय की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। मनन चतुर्वेदी ने छात्राओं को निरंतर परिश्रम करते रहने की सलाह दी। विधायक दीया कुमारी ने छात्राओं की समस्याओं को जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। वहीं छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इससे पूर्व प्राचार्य रूपवती पीपल ने महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
किताब का किया विमोचन
व्याख्याता डॉ. प्रदीप मीणा द्वारा राजस्थान की समकालीन हिन्दी कविता पर रचित पुस्तक का विमोचन किया गया। इस दौरान उपाचार्य डॉ.शकुंतला मीणा, डॉ. आरती रानी भदौरिया आदि मौजूद थे। मंच संचालन प्रदीप मीणा व मनीषा शर्मा ने किया। इसदौरान उपाध्यक्ष मधु सैनी महासचिव समीक्षा शर्मा व संयुक्त सचिव उमा सैनी आदि मौजूद थे।
बिजली समस्याओं पर हुई वार्ता
कुण्डेरा. किसान संघ प्रतिनिधि मण्डल ने गत दिनों मंत्री समूह के साथ जयपुर के विद्युत भवन में वार्ता हुई। इस दौरान विद्युत मंत्री से बिजली समस्याओं पर चर्चा की। इस पर विद्युत मंत्री ने एक सप्ताह में किसानों को सात घंटे बिजली देने पर सहमति जताई। विद्युत मंत्री ने बताया कि कोयले में कमी के कारण बिजली की समस्या आ रही है। जिलाध्यक्ष रामवतार मीना ने बौंली में 132 केवी जीएसएस स्थापित करने, किसानों को पाल व अन्य सामान दिलाने की मांग रखी। इस पर मंत्री ने विद्युत सचिव को निर्देश दिए। वार्ता में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, वनमंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, सिंचाई मंत्री रामप्रतापङ्क्षसह व कृषिमंत्री प्रभुलाल सैनी को भी शामिल होना था, लेकिन बाहर होने बैठक में नहीं आ सकें।
नौ लाख से बनेगी अरणेश्वर महादेव की चारदीवारी
भगवतगढ़ . भगवतगढ़ क्षेत्र के अरणेश्वर महादेव मन्दिर की चारदीवारी नौ लाख के बजट से बनाई जाएगी। संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने बताया कि भगवतगढ़ के लोगों की यह मांग काफ ी समय से थी। वन विभाग की रोक के कारण अरणेश्वर महादेव की वन क्षेत्र की चार दीवारी नहीं होने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। दिन रात कभी भी जगंली जानवरों का भय बना रहता था। चारदीवारी नहीं होने के कारण कई बार जंगली जानवर मंदिर में आ जाते थे। जिससे यात्रीयों व दर्शनार्थियंों को असुविधा होती थी। इसी प्रकार बारिश में चारदीवारी के अभाव में जंगल का पानी मंदिर की ओर आता था। इस पर भगवतगढ़ में अरणेश्वर महादेव मन्दिर की वन क्षेत्र की चारदीवारी के लिए नौ लाख का बजट स्वीकृत किया है। जिसका कार्य प्रारम्भ हो चुका है।
Published on:
03 Nov 2017 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
