9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: राजस्थान में हाईवे पर दौड़ते टैंकर से रिसने लगा तेजाब, धुंआ-धुंआ हुआ पूरा इलाका, मच गया हड़कंप

Acid Leakage From Tanker: रवांजना डूंगर थानाधिकारी हरिमन मीणा ने बताया कि कुश्तला के पास एक टैंकर जो कि कोटा से दिल्ली जा रहा था। इसमें 30 हजार लीटर नमक का तेजाब था।

Acid leak from tanker
तेजाब के रिसाव के बाद निकलता धुंआ। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के रवाजंना डूंगर थाना क्षेत्र में एक टैंकर में भरे नमक के तेजाब का रिसाव हो गया। अचानक टैंकर से हुए इस रिसाव से हाईवे पर धुंआ ही धुंआ हो गया। इसस क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले टैंकर को दूसरे टैंकर में खाली करवाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं होने पर नमक के तेजाब को खेत में खाली करवाया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।

दिल्ली जा रहा था टैंकर

रवांजना डूंगर थानाधिकारी हरिमन मीणा ने बताया कि कुश्तला के पास एक टैंकर जो कि कोटा से दिल्ली जा रहा था। इसमें 30 हजार लीटर नमक का तेजाब था। अचानक टैंकर के पीछे का वॉल्व लीकेज होने से नमक के तेजाब का रिसाव शुरू हो गया, जिससे हाईवे पर धुंआ ही धुंआ हो गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

यह वीडियो भी देखें

दो घंटे तक परेशानी

सूचना पर सीओ ग्रामीण पिंटू कुमार, थानाधिकारी सहित पुलिस टीम यहां पहुंची। पुलिस ने इसकी सूचना नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम को दी। कंपनी को भी सूचना देकर एक टैंकर नमक के तेजाब को खाली कराने के लिए मौके पर बुलाया गया, लेकिन दूसरे टैंकर में खााली करने में आ रही परेशानी के चलते इसे खेत में खाली करवाया गया। तब जाकर इससे राहत मिली। इस दौरान करीब दो घंटे तक लोग इससे परेशान रहे। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।