1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूरों के बकाया की अनदेखी कर बिकने लगी सवाईमाधोपुर सीमेंट फैक्ट्री की जमीन

अवैध तौर पर भूमि बेचान की रजिस्ट्री निरस्त कराने का सौंपा ज्ञापनसीमेंट फैक्ट्री की जमीन बेचान का मामलासवाईमाधोपुर. सीमेंट फैक्ट्री के लोगों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर से मुलाकात करके उनको ज्ञापन सौंपा और सीमेंट फैक्ट्री क्षेत्र में भूमि के किए गए अवैध बेचान को निरस्त करने की मांग की।ज्ञापन में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बावजूद करोड़ों रुपए कीमत की जमीन को बेच दिया गया है।

2 min read
Google source verification
मजदूरों के बकाया की अनदेखी कर बिकने लगी सवाईमाधोपुर सीमेंट फैक्ट्री की जमीन

मजदूरों के बकाया की अनदेखी कर बिकने लगी सवाईमाधोपुर सीमेंट फैक्ट्री की जमीन

अवैध तौर पर भूमि बेचान की रजिस्ट्री निरस्त कराने का सौंपा ज्ञापन
सीमेंट फैक्ट्री की जमीन बेचान का मामला
सवाईमाधोपुर. सीमेंट फैक्ट्री के लोगों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर से मुलाकात करके उनको ज्ञापन सौंपा और सीमेंट फैक्ट्री क्षेत्र में भूमि के किए गए अवैध बेचान को निरस्त करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बावजूद करोड़ों रुपए कीमत की जमीन को बेच दिया गया है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बंद पड़ी सीमेंट फैक्ट्री के मालिक एवं डायरेक्टर पूरी जमीन को बेचकर मजदूरों का बकाया भुगतान नहीं करना चाहते हैं। फैक्ट्री क्षेत्र में जिन मकानों पर म•ादूरों का ही क़ानूनी हक़ है, उनको भी हड़पने की चेष्टा की जा रही है जबकि राज्य सरकार मकानों को पहले ही म•ादूरों के नाम कर चुकी है।
इस मामले में सीमेंट फैक्ट्री के लोगों ने जिला कलक्टर से अवैध तौर पर भूमि बेचान में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करके रजिस्ट्री निरस्त करने की मांग की। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि रजिस्ट्री निरस्त नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में संजय सिकारवर, दुर्गा दत्त सैनी, शशांक सारस्वत, रामजीलाल योगी, ओम् प्रकाश, शेखर, मुकेश शर्मा, गफूर खां, प्यारे लाल शर्मा सहित कई मौजूद थे।
डॉ. मीणा ने कलक्टर से की वार्ता
इस मामले में राज्यसभा सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने भी कलक्टर से फोन पर वार्ता कर मामले की जांच करवाकर म•ादूरों को उनका हक दिलाने का आग्रह किया। उधर, राज्य सभा सांसद डॉ.किरोड़ीलाल ने फैक्ट्री के मजदूरों की मांगे पूरी नहीं होने तथा उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं करने की स्थिति में 19 अक्टूबर को धरने की चेतावनी दी है। डॉ. मीणा ने मजदूरो ंसे कहा है कि ऐसे में उनको अपने हक की लड़ाई के लिए संघर्ष करना चाहिए, तब ही मजदूरों को न्याय मिलेगा। इधर बताया गया है कि इस मामले में कुछ बिचौलिए व फैक्ट्री के तथाकथित लोग बेचान की प्रक्रिया में शामिल हो गए है। जिनकी मदद से भूमि बेचान की कार्रवाई की गई है।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग