30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव को लेकर सवाई माधोपुर जिला कलक्टर ने कहा कुछ ऐसा

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

विधानसभा चुनाव

गंगापुरसिटी . विधानसभा चुनाव का शंखनाद होते ही सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई हैं। टिकट पाने के लिए 'भावी विधायकÓ दिल्ली-जयपुर के चक्कर काट रहे हैं। वहीं प्रशासनिक अमले ने भी चुनाव कराने के लिए कमर कस ली है। खास तौर से प्रत्याशियों की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए खास टीमों का गठन कर दिया गया है, जो हर गतिविधि पर पैनी नजर रखकर चुनाव आयोग को पल-पल की सूचना देंगी। हर विधानसभा क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वायड, स्थेटिक सर्विलांस, वीडियो सर्विलांस, वीडियो व्यूविंग एवं लेखा टीमों का गठन कर दिया गया है।

प्रत्येक विधानसभा में प्रत्याशियों के खर्चे, उनके प्रलोभन के तरीके एवं शिकायत की जांच सहित अन्य तमाम चीजों का यह टीमें बारीकी से निरीक्षण करेंगी। कहीं भी कोई संदेह की स्थिति पैदा होने पर यह टीमें चुनाव आयोग को सूचित कर कार्रवाई अमल में लाएंगी। हाल ही में हुई अधिकारियों की बैठक में इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मीटिंग में साफ तौर पर कार्रवाई करने की बात कही गईहै। प्रदेश में विधानसभा चुनावों का ऐलान होने के बाद यह टीमें हरकत में आ गईहैं। हालांकि अभी टिकट वितरण में पार्टियां जूझती नजर आ रही हैं। इससे इतर टीमों को प्रशिक्षण का काम शुरू हो गया है।


फ्लाइंग स्क्वायड टीम
हर विधानसभा क्षेत्र में तीन फ्लाइंग स्क्वायड टीमों का गठन किया गया है।जिले में ऐसी 12 टीम बनाई गई हैं। यह टीमें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, नकदी, शराब वितरण और किसी भी वस्तु के वितरण संबंधी चीजों पर नजर रखेंगी। टीम में एक राजपत्रित अधिकारी के साथ एक पुलिस अधिकारी एवं दो सिपाही होंगे। टीम को कैमरा भी उपलब्ध कराया जाएगा, जो गतिविधियों को रिकॉर्ड करेगा।


स्थेटिक सर्विलांस टीम
स्थेटिक सर्विलांस टीम भी हर विधानसभा में तीन-तीन होंगी। इसमें एक अधिकारी के पास मजिस्ट्रेट पॉवर होगी। साथ ही पुलिस अधिकारी और दो कांस्टेबल इस टीम का हिस्सा होंगे। यह राजमार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर यहां से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों पर पैनी नजर रखेंगे। यह टीम गाडिय़ों में नकदी एवं वस्तु को चेक करके आवश्यक कार्रवाई करेगी।


वीडियो सर्विलांस टीम
हर विधानसभा क्षेत्र में एक सर्विलांस टीम होगी।यह टीम विधानसभा क्षेत्र में होने वाली किसी भी सभा एवं रैली की वीडियोग्राफी करेगी। खास तौर से टीम का यह कैमरा रैली एवं सभा में होने वाली खर्चे पर तीसरी नजर बनाए रखेगा। खर्चे का आंकलन ज्यादा होने पर इसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को दी जाएगी।


वीडियो व्यूविंग टीम
यह टीम भी हर विधानसभा क्षेत्र में एक ही होगी। इस टीम के पास टीडीआर और वीसीआर जैसे संसाधन होंगे। यह टीम कैमरे से रिकॉर्ड होकर आने वाले कार्यक्रमों को डीवीडी के जरिए देखेगी। इसके बाद कुछभी अप्रत्याशित लगने पर लेखा टीम को सूचित करेगी।


लेखा टीम
विधानसभा चुनावों को लेकर गठित की गई लेखा टीम में कोषाधिकारी या उपकोषाधिकारी स्तर का अधिकारी शामिल होगा। यह टीम विधानसभा चुनावों में मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी का पूरा रिकॉर्ड रखेगी। प्रत्याशी का एक फोल्डर टीम के पास होगा। इसमें प्रत्याशी का सारा रिकॉर्ड संधारित किया जाएगा।
इनका कहना है


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग