
Sawai Madhopur News: Sawai Madhopur News: सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर उपखण्ड क्षेत्र की नगरपालिका खिरनी कस्बे में गुरुवार रात बारिश के चलते मस्जिद की करीब 70 फीट ऊंची निर्माणाधीन मीनार एक पक्के मकान पर गिर गई, जिसके चलते दो मंजिला पक्का मकान धाराशाही हो गया। मकान के मलबे में दबने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
घटना की सूचना के बाद कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सीमा घुणावत, नायब तहसीलदार रामभरोसी, थानाधिकारी अवतार सिंह और नगर पालिका प्रशासन मौके पर पहुंचा। इस दौरान करीब 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद मृतक प्रहलाद कोली पुत्र औंकारमल कोली के शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस मृतक के पोस्टमार्टम की कवायद कर रही है, लेकिन परिजन आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं। प्रशासन के द्वारा उचित मुआवजे का परिजनों को फिलहाल आश्वासन दिया जा रहा है।
नायब तहसीलदार रामभरोसी ने बताया कि रात करीब 11 बजे के लगभग निर्माणाधीन मीनार के मकान पर गिरने की सूचना मिली। सूचना के बाद उपखंड अधिकारी सीमा घुणावत के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन और सवाई माधोपुर पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा। जहां करीब 5 घंटे की रेस्क्यू के दौरान जेसीबी की सहायता से मकान का मलबा हटाकर सुबह पांच बजे मृतक के शव को बाहर निकाला।
पुलिस के द्वारा जब मृतक के शव को अस्पताल ले जाया जा रहा था तब परिजनों ने फिलहाल मृतक के शव को अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया। परिजन आर्थिक सहायता और मृतक के दो भाइयों जयपुर से आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल मौके पर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सीमा घुणावत, बौंली थाना अधिकारी अवतार सिंह, नगर पालिका प्रशासन और बड़े संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने भाड़ौती बौंली सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया था।
Published on:
13 Sept 2024 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
