11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रणथम्भौर: अब बाघों की रक्षा करेंगे कुत्ते, दी जा रही स्पेशल ट्रेनिंग

बाघों की सुरक्षा के लिए अब नेशनल टाइगर कन्जर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की ओर से नए कदम उठाने की तैयारी, शिकारियों पर निगाह रखने के लिए कुत्तों को हरियाणा में दिया जा रहा प्रशिक्षण

2 min read
Google source verification
dog

शुभम मित्तल
सवाईमाधोपुर।
रणथम्भौर में बाघों की सुरक्षा के लिए अब नेशनल टाइगर कन्जर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की ओर से नए कदम उठाने की तैयारी की जा रही है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रणथम्भौर में जल्द ही बेलिंगन मेनिडोस डॉग्स को तैनात किए जाएंगे। ये डॉग्स रणथम्भौर की स्पेशल क्राइम यूनिट को सौंपे जाएंगे।

ये एक विशेष प्रजाति के डॉग्स है और अपनी खोजने की प्रवृति और सूंघने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। जानकारी के अनुसार पूर्व में 2022 में मैनेजमेंट इफेक्टिव इवेलेशुन सर्वे के दौरान एनटीसीए की ओर से इस बात की अभिशंसा की गई थी। ऐसे में अब विभाग की ओर से इस अभिशंसा को अमली जामा पहनाने की कार्रवाई की जा रही है।

शिकार की गतिविधियों को रोकने में कारगर

जानकारी के अनुसार रणथम्भौर व उसके आसपास के क्षेत्रों में शिकारियों की गतिविधियों में लगातार इजाफा हो रहा है। गत दिनों में एमपी में पकड़े गए शिकारियों के पास तीन बाघों के अवशेष बरामद हुए। साथ ही पूर्व में रणथम्भौर के कुछ बाघ गायब हो गए थे। ऐसे में अब शिकार और अन्य गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विभाग की ओर से इस प्रकार का कदम उठाया जा रहा है।

पंचकुला में दिया जा रहा प्रशिक्षण

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रणथम्भौर की स्पेशल क्राइम यूनिट को सौंपे जाने वाले डॉग्स का वर्तमान में आईटीबीपी यूनिट के हरियाणा के पंचकुला स्थित बेस में प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। यहां पर विशेषज्ञों की ओर से डॉग्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ये बाघ व पैंथर सहित आदि वन्यजीवों की हड्डियों और खाल को सूंघकर उनकी पहचान करने में समक्ष होते हैं।

तीन टाइगर रिजर्व में पहले से ही है ऐसी व्यवस्था

मिली जानकारी के अनुसार देश के कई टाइगर रिजर्व में इस प्रकार का डॉग स्कवायड पहले से है। इनमें काजीरंगा, परियार और उत्तराखण्ड का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क शामिल हैं। अब इन्हीं की तर्ज पर रणथम्भौर में भी यह व्यवस्था की जा रही है।