11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 लोगों से शादी रचाने वाली इस दुल्हन के कारनामे जानकार उड़ जाएंगे होश, बोगस ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस तब पकड़ में आई

Robber Bride Arrested From Bhopal: पुलिस को अनुराधा के भोपाल होने की सूचना मिली तो वे बोगस ग्राहक बनकर भोपाल पहुंचे और अनुराधा को गिरफ्तार किया। जिसके बाद से ही पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है।

2 min read
Google source verification

गोले में लुटेरी दुल्हन (फोटो: पत्रिका)

Looteri Dulhan: सवाईमाधोपुर के मानटाउन थाना पुलिस ने 25 दूल्हों से शादी रचाने वाली दुल्हन को भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला पर 25 लोगों के साथ विवाह रचाकर धोखाधड़ी करने का आरोप है।

शादी के 12 दिन बाद भागी लुटेरी दुल्हन

दरअसल सवाईमाधोपुर के आईएचएस कॉलोनी निवासी विष्णु पुत्र बनवारी शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी सुनीता निवासी खण्डवा मध्यप्रदेश और पप्पू मीणा निवासी खेडला ने उसे मन पसंद युवती से विवाह करवाने का आश्वासन दिया और अनुराधा का फोटो दिखाकर उस से कांटेक्ट करवाया। जिसके बाद 2 लाख रुपए लेकर 20 अप्रेल को विवाह करवा दिया। शादी के 12 दिन बाद ही लुटेरी दुल्हन घर से जेवर-नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई।

कांस्टेबल के लिए दिखाई अनुराधा की फोटो

पुलिस की ओर से एग्रीमेट में अंकित पते व संलग्न दस्तावेज आधार कार्ड के पते पर जाकर जानकारी की तो सभी दस्तावेज व व्यक्ति फर्जी मिले। उसके बाद लगातार भोपाल शहर में फर्जी विवाह करवाने वालों लोगों से संपर्क कर टीम के ही एक कांस्टेबल को अविवाहित बताते हुए विवाह कराने के लिए कहा। बदले में भारी राशि देने का आश्वासन दिया। उसके चलते एक एजेन्ट ने दुल्हन की फोटो दिखाई। इसमें घटना से आरोपी अनुराधा का फोटो सामने आया। जानकारी करने पर करीब 5-7 दिन पहले गब्बर निवासी काला पीपल के पन्ना खेडी के साथ विवाह करना सामने आया। इस पर पुलिस ने उसके गांव पहुंचकर दस्तयाब कर लिया।

बोग्स ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस

पुलिस को अनुराधा के भोपाल होने की सूचना मिली तो वे बोगस ग्राहक बनकर भोपाल पहुंचे और अनुराधा को गिरफ्तार किया। जिसके बाद से ही पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है।

यूं देते हैं वारदात को अंजाम

फर्जी विवाह करवाने वाले गिरोह के सदस्य रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव, अर्जुन कस्टमर को ढूंढ कर अनुराधा से कांटेक्ट करवाते है। ये लोग एजेन्टों के माध्यम से विवाह के इच्छुक व्यक्तियों का डेटा लेकर उनको फोटो दिखाते है और शादी करवाने के नाम पर पैसों की डिमांड करते है। जिसके बाद पैसे लेकर शादी करवा देते है और दुल्हन कुछ दिनों में लूट करके फरार हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें : युवती 32 बार बनी दुल्हन, शादी के बाद भी युवक कुंवारे!


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग