scriptबजरी से भरी ओवरलोड ट्रॉली जब्त | Seizure overloaded trolley | Patrika News

बजरी से भरी ओवरलोड ट्रॉली जब्त

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 02, 2018 01:32:24 pm

Submitted by:

rakesh verma

www.patrika.com/rajasthan-news

ओवरलोड ट्रॉली जब्त

बजरी से भरी ओवरलोड ट्रॉली जब्त

खिरनी. पुलिस ने शुक्रवार देर रात बनास नदी के पास लालसोट-कोटा मेगा हाइवे पर देवली गांव में बजरी से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की। चौकी प्रभारी एएसआई गिरिराज शर्मा ने बताया कि इसे पुलिस चौकी लाकर खड़ी करवा दी। चौकी प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में कोर्ट के आदेशों की पालना होती रहेगी।

बरसात से रास्तों में बह निकला पानी
भगवतगढ़. कस्बे में शनिवार सुबह करीब सात बजे से करीब आधे घंटे तक मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इससे बाजारों व गली मोहल्लों से पानी बह निकला। दिनभर रिमझिम का दौर जारी रहा।

चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में शनिवार सुबह से ही हल्की बारिश ने लोगो को भिगोए रखा। इस दौरान लोग मौसम का लुप्त उठाते नजर आए।

बस की टक्कर से दम्पती की मौत
बामनवास. जयपुर-गंगापुर राजमार्ग पर फूटी कोठी के पास शनिवार दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में दम्पती की मृत्यु हो गई। पिपलाई पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश मीना के अनुसार मृतक गंगापुर सदर थानान्तर्गत अलीगंज निवासी बून्दु खां व पत्नी रहमत बानो है। वे दोनों बाइक से मंडावरी में किसी चिकित्सक के पास दवा लेने जा रहे थे। फूटी कोठी के निकट सामने से आ रही निजी बस ने बाइक सवार दंपती को चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद घायलों को एम्बुलेंस से मंडावरी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान पत्नी रहमत बानो की मौत हो गई। बुन्दू खां को चिकित्सकों ने जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। रास्ते में हालत बिगडऩे पर उसे दौसा के चिकित्सालय में दिखाया गया। यहां चिकित्सकों ने बुन्दू खां को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिए। इससे पहले दुर्घटना के बाद चालक मौका देखकर भागने में कामयाब हो गया था।
जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
बौंली . तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष बौंली व पूरण सिंह मीना न्यायिक मजिस्ट्रेट के तत्वावधान में एक निजी स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं को कानूनी जानकारी दी। शिविर में पैनल अधिवक्ता गणपत लाल गुर्जर, अनिल कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो