
सवाईमाधोपुर में रणथम्भौर रोड स्थित एक घर में हवन में आहुतियां देते परिवार के सदस्य।
सवाईमाधोपुर. नेहरू युवा केन्द्र एवं पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में आयोजित 15 दिवसीय स्वस्थ सवाईमाधोपुर तंदुरुस्त सवाईमाधोपुर अभियान के के तहत शनिवार को प्रशिक्षक मोहन लाल कौशिक ने फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों को योग एवं आयुर्वेद की जानकारी दी। वहीं मधुमेह, थायराइड, माइग्रेन आदि बीमारियों से निजात पाने के लिए योग एवं घरेलू उपाय बताए। कार्यक्रम प्रभारी रजत भारद्वाज ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव, वातावरण के शुद्धिकरण के लिए एवं देशवासियो की खुशहाली की कामना को लेकर पतंजलि एवं नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में युवाओं ने अपने घरों में यज्ञ एवं हवन पूजन किया। इस दौरान महेंद्र शर्मा, रिजुल गर्ग, जलधारी रावए, पारुल शर्मा आदि ने सभी से योग, यज्ञ, हवन करने का आह्वान किया। इसी प्रकार कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए लोग अपने घरो में शांति पाठ व हवन कर रहे है।आचार्य पंडित रघुनंदन शास्त्री ने बताया कि इस संकट से निजात पाने और प्रदेश मे खुशहाली कि कामना करते हुए लोग घरों में हवन एवं शांति पाठ कर रहे है और लोगो की भगवान में आस्था इस बीमारी को कम करती हुई नजर आ रही है। इसी क्रम में रेलवे कॉलोनी स्थित गणपति नगर में एक परिवार ने भी सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ किया और हवन कर देश को इस महामारी के संकट से छुटकारा दिलाने की कामना की।
Published on:
15 May 2021 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
