सवाईमाधोपुर. जिलेभर में सोमवार को बाल दिवस पर कई कार्यक्रम हुए। इसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से नेहरू के जीवन एवं राजस्थान से जुडाव पर लगाई गई प्रदर्शनी आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (72 सीढी) में फीता काटकर फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्य राजेन्द्र साहू ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत नेहरू के आदर्श एवं संदेश दिखाती तख्तियां लेकर निकाली। रैली को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सिनेमा गली, सदर बाजार, खंडार रोड तिराहा, हरसहाय कटला, पुरानी अनाज मण्डी होते हुए पुन: इसी विद्यालय परिसर में पहुंची। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एजाज अली एवं घनश्याम बैरवा, शिवचरण मीनाआदि मौजूद थे। इस दौरान बाल मेले में बच्चों ने मॉडल का प्रदर्शन किया। तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। वहीं विद्यालय में कुर्सी दौड़, नीबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिताएं हुई। जिला मुख्यालय पर राजनगर कॉलोनी स्थित नवदीप पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल में कई प्रतियोगिताएं हुई। इस अवसर पर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में मौसम मीना एवं मोहन मीना ने उन्नत जेसीबी का मॉडल बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिमांशु जाट, युवराज शर्मा और लव शर्मा ने प्रदूषण नियंत्रण संयत्र का मॉडल बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कीर्ति चंद्रवंशी ने सौर मंडल का मॉडल बनाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम प्रभारी ताराचंद जांगिड़, मुकेश कुमार गौतम एवं नेहा जैन की देखरख में इन आउट, बैक रेस, विचित्र वेश भूषा, मेमोरी पावर, बात का बतंगड़, चम्मच दौड़ आदि विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को संस्था प्रधान ज्ञानेंद्र दत्त शर्मा और ममता शर्मा ने पुरस्कृत किया। बाल दिवस व नेहरू युवा केन्द्र स्थापना दिवस के अवसर पर त्रिनेत्र बालग्रह में कार्यक्रम हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक हरमीत सिंह ने बताया कि इस अवसर पर बालगृह के बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बाल संगोष्ठी हुई। इसमें प्रथम स्थान सतीश महावर, द्वितीय स्थान दीपू प्रजापत एवं तृतीय स्थान त्रिलोक कोली ने प्राप्त किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति स्मृति चिन्हों से पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ हरीश चंद्र उपाध्याय थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रजत भारद्वाज, मनोज महावर सहित क्षेत्र के अन्य युवा मौजूद रहे। इसी प्रकार जिला पुस्तकालय में बाल दिवस पर मुख्य अतिथि डॉ.एससी गर्ग ने उनकी जीवनी पर जानकारी दी। शहर के एक निजी स्कूल में बाल दिवस पर मेहंगी, रंगोली, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं हुई। स्कूल के व्यवस्थापक आचार्य लोकेंद्र शर्मा ने पं. नेहरू की जीवनी पर जानकारी दी। हाऊसिंग बोर्ड स्थित नमोकार नगर में एक निजी स्कूल में प्रधानाचार्य संगीता जैन,प्रतीक कुमार जैन, नीतू, ओमप्रकाश गौतम, निधि जैन आदि ने बच्चो को पं. नेहरू की जीवनी पर जानकारी दी।
बाल मेले में दिखा उत्साह
सवाईमाधोपुर. ब्लू स्टार एकेडमी विद्यालय में बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन किया। इसका शुभारंभ सैनी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष सचिन सैनी ने किया। मेले में विद्यालय के बच्चों ने कई तरह के फूड स्टॉल,गेम्स स्टॉल लगाए। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक महेंद्र कुमार सैनी सहित कई मौजूद थे।