
Ranthambore National Park: बॉलीवुड के अपने जमाने के सुपर स्टार रहे राजकुमार के बेटे फिल्म अभिनेता पुरु राजकुमार रविवार रात को अपने परिवार के साथ रणथम्भौर पहुंचे। अपनी रणथम्भौर यात्रा के दौरान उन्होंने सोमवार को बाघ के दीदार किए। पुरु राजकुमार, उनकी पत्नी कोरलजिका ग्रडक और उनके बच्चे टाइगर को देखकर अभिभूत दिखाई दिए। फिल्म अभिनेता पुरु राजकुमार अपने परिवार के साथ रणथम्भौर पहुंचे थे। यहां वह पांच सितारा होटल में ठहरे हुए हैं। सोमवार सुबह पुरु राजकुमार अपने परिवार के साथ होटल में ही मस्ती करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने होटल में स्थित हैंडीक्राफ्ट की शॉप से टाइगर की पेंटिंग खरीदी। वहीं रणथम्भौर की जैकेट व अन्य सामान खरीदा। इसके बाद सोमवार को शाम की पारी में उन्होंने रणथम्भौर में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया।
यहां उन्होंने जोन नम्बर चार में टाइगर सफारी का आनन्द लिया। इस दौरान उन्होंने बाघिन शक्ति के दीदार किए। इसे देखकर पुरु राजकुमार का परिवार प्रफुल्लित नजर आया। बता दे कि पुरु राजकुमार की पहली फिल्म बाल ब्रम्हचारी 1996 में रिलीज़ हुई थी। इसमें उनकी को स्टार करिश्मा कपूर थी। वह हम आपके दिल में रहते है, मिशन कश्मीर, खतरों के खिलाड़ी, दुश्मनी, एलओसी कारगिल, उमराव जान, एक्शन जैक्शन जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
Published on:
09 Jan 2024 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
