
जिला अस्पताल परिसर में मातृ एवं शिशु भवन के पास आंचल मदर मिल्क बैंक का निरीक्षण करती चिकित्सक टीम।
सवाईमाधोपुर. जिला अस्पताल परिसर के नवनिर्मित मातृ एवं शिशु भवन के पास आंचल मदर मिल्क बैंक शीघ्र शुरू होगा। इसके लिए राज्य स्तरीय चिकित्सकों की टीम ने निरीक्षण किया और चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया। इसमें शिशुओं को एक्सप्लोसिव ब्रेस्ट फीडिंग पर रख सकेंगे। इससे शिशु मृत्यु को 16 प्रतिशत कम कर सकते हंै। शिशुओं के छह गुना तक बचने की संभावना रहेगी। इसके सफल संचालन के लिए स्थानीय चिकित्सक व मदर मिल्क बैंक प्रभारी सुनीत शर्मा सहित छह स्टाफ नर्स को प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान राज्य स्तरीय निरीक्षण के लिए सुषमा, लाजवंती, भावना जोशी, दुर्गा अहारी ने निरीक्षण किया। इसमें हर नवजात शिशु को मां का दूध उपलब्ध हो सकेगा। धात्री माताएं किसी कारण से अपने बच्चों को दूध नहीं पिला पाती है। ब्रेस्ट फीडिंग क्लीनिक में धात्री माताओं को समझाएंगे, प्रशिक्षण देंगे एवं स्तनपान संबंधि समस्याओं का निराकरण करेंगे। लाभार्थियों को 28 दिन तक, 3 किलो से कम, बीमार शिशु, समय से पहले पैदा, कम वजन, कटे होंठ वाले, अनाथ शिशु, मां की मृत्यु होने पर उपरोक्त शिशुओं को आंचल मदर मिल्क से सहायता दी जाएगी।
30 को देंगे मृतकों को श्रद्धांजलि
सवाईमाधोपुर. खण्डार के कुशालीदर्रा शहीद स्मारक पर 30 मई को गुर्जर समाज की ओर से मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसको लेकर रविवार को देवसेना कार्यकर्ताओं की देवनारायण छात्रावास बैठक हुई। देवसेना जिलाध्यक्ष दीपङ्क्षसह गुर्जर ने बताया कि इस मौके पर उनको मृतकों के नाम एक दिन का उपवास रखा जाएगा। इस दौरान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोड़ीङ्क्षसह बैंसला भी शहीद स्थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके लिए सांसद, विधायक, प्रधान, समाजसेवी, सरपंच, जिला एवं पंचायत अधिकारी को आमंत्रित किया है। बैठक में गोरधन, रूपङ्क्षसह, भोलाराम, राजेश, रामकेश, वीपीङ्क्षसह व हेमंत आदि मौजूद थे।
अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा
सवाईमाधोपुर. अखिल राजस्थान खंगार राजपूत स्वाभिमान महाधिवेशन आयोजन समिति की बैठक रविवार को शहर के हरसाय क टला स्थित महादेव मंदिर में श्योपाल खंगार की अध्यक्षता में हुई। सह सचिव जितेन्द्र सिंह खंगार ने बताया कि बैठक में 17 जून को कोटा में होने वाले अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा की गई।
राजस्व लोक अदालत शिविर आज
चौथकाबरवाड़ा.पंचायत समिति की भेडोला ग्राम पंचायत में सोमवार को राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सरपंच शिवकरण मीना व सचिव ओमप्रकाश स्वर्णकार ने बताया कि शिविर का आयोजन सोमवार सुबह दस बजे अटल सेवा केन्द्र में आयोजित किया जाएगा, जिसमें समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
Published on:
28 May 2018 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
