24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मन्दिर परिसर में लगाए परिण्डे

मन्दिर परिसर में लगाए परिण्डे

2 min read
Google source verification
मन्दिर परिसर में लगाए परिण्डे

मन्दिर परिसर में लगाए परिण्डे

गंगापुरसिटी. लक्ष्मी देवी सेवा संस्थान की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को संस्थान के पदाधिकारी एवं मातृशक्ति ने वसुंधरा कॉलोनी स्थित मीन भगवान मन्दिर परिसर में परिण्डे लगाए। मुख्य अतिथि समाज सेविका एवं लेखिका विमला मीणा ने इनमें पानी भरकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि संस्थान का ये पुनीत कार्य है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय में राजनीतिक विज्ञान के व्याख्याता सोनू मीना थे। संस्थान के सह संयोजक उत्तम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में कई महिलाएं शामिल हुई। कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे ने कहा कि परिण्डों में पानी भरने की जिम्मेदारी भी क्षेत्र की महिलाओं ने ली है। कार्यक्रम में नर्बदा मीणा, सरोज मीणा, रमेशी मीणा, फूल बाई, ऊषा, राजंती, लीला, रंगलाल पटेल भी थे।

बाटोदा में खुला अरावली कॉलेज
बाटोदा. बाटोदा में प्रथम निजी डिग्री कॉलेज खोलने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता जारी कर दी गई है। यहां खुलने वाले कॉलेज का नाम अरावली रखा गया है। निदेशक प्रदीप ने बताया कि पैंतीस किलोमीटर के क्षेत्र में कहीं भी उच्च शिक्षा की व्यवस्था नहीं होने से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए बाटोदा में कोटा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेज की स्थापना की जा रही है। निदेशक ने बताया कि पहले 10 जून तक व्याख्याता, प्राचार्य, लिपिक व अन्य कार्मिकों की भर्ती की जाएगी। इसके बाद उद्घाटन कर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।

काउंसलर निर्वाचित
सवाईमाधोपुर. राजस्थान के वकीलों की सबसे बड़ी वैधानिक संस्था बार काउंसिल ऑफ राजस्थान जोधपुर के चुनाव में सवाईमाधोपुर को पहली बार बड़ी जिम्मेदारी मिली है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार करवाए गए चुनाव में सवाईमाधोपुर के डॉ महेश शर्मा को काउंसलर निर्वाचित किया गया है। शर्मा पूर्व पीपी मुरारीलाल शर्मा के पुत्र हैं और करीब 20 सालों से राजस्थान उच्च न्यायालय में वकालत कर रहे हैं। मतगणना रविवार देर रात हुई और परिणाम जारी किए गए।