
बाघिन एरोहेड और नूरी में संघर्ष: (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर में युवा होते बाघ-बाघिन अब अपने इलाके को लेकर अन्य बाघ बाघिनों को चुनौती पेश करने लगे हैं। ताजा मामला रणथम्भौर के जोन दो में सामने आया है।
जानकारी के अनुसार गत दिनों रणथम्भौर के जोन दो में बाघिन एरोहैड यानि टी-84 और बाघिन नूरी यानि टी-105 में इलाके को लेकर हल्की झड़प और संघर्ष देखने को मिला। हालांकि कुछ देर के बाद दोनों बाघिने शांत हो गई और दोनों दूसरे इलाके में चली गईं।
वन अधिकारियों की माने तो युवा बाघ-बाघिन इलाके को लेकर आम तौर पर एक दूसरे को चुनौती पेश करते हैं और कमजोर बाघ-बाघिन को इलाका छोड़ना पड़ता है।
वर्तमान में बाघिन एरोहैड की बेटी की उम्र डेढ़ साल से अधिक हो गई है और वह अब अपने लिए टेरेटरी की तलाश कर रही है। हालांकि अब तक वन विभाग की ओर से एरोहैड के शावकों को नम्बर जारी नहीं किए गए हैं।
Published on:
20 May 2025 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
