
sawaimadhopur Kabaddi and volleyball competition
सूरवाल. ग्राम पंचायत खाटकलां गांव में चल रही वॉलीबॉल और कबड्डी मैच में तीसरे दिन गुरुवार को भी खिलाडिय़ों और दर्शकों में उत्साह देखा गया। वॉलीबॉल के चार और कबड्डी के दो मैच आयोजित किए गए। इनमें नीमोद, सवाईमाधोपुर, शेरपुर और कोटा की टीम ने वॉलीबॉल के मैच जीते। जबकि जीरोता ए और जीरोता बी ने कबड्डी के मैच जीते। खिरनी ए और खिरनी बी की टीमें प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।
मनीषा और छारोदा की टीम ने जीते मैच
सूरवाल. भारत क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में राव हम्मीरदेव स्टेडियम सूरवाल में टी-10 क्रिकेट प्रीमियम लीग प्रतियोगिता चल रही है। चौथे दिन गुरुवार को दो मैच आयोजित किए गए। इनमें मनीषा और छारोदा की टीम ने मैच जीते।
खेल आयोजकों के अनुसार पहला मैच मछलीपुरा और मनीषा की टीम के बीच खेला गया, जिसमें मनीषा की टीम जीती। दूसरा मैच पुसोदा और छारोदा की टीम के बीच खेला गया, जिसमें छारोदा की टीम जीती।
फुटबॅाल प्रतियोगिता कल से
सवाईमाधोपुर. जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में जिला जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार से इंदिरा मैदान में किया जाएगा। जिला संघ सचिव श्यामसुन्दर शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम शुक्रवार शाम पांच बजे तक प्रभारी भवानीसिंह राठौर को आवेदन जमा करा सकते हैं। इसमें एक जनवरी 2001 से 31 दिसम्बर 2002 तक जन्में प्रतिभागी ही भाग ले सकते है। प्रतियोगिता मेें 16 सदस्यीय जिले की टीम का चयन किया जाएगा जो राजसमंद मेेेें राजस्थान जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता मेें जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
बौंली. उपखंड बौंली के ग्राम बंपूई में बालाजी क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता गुरुवार दोपहर को शुरू हुई। भानू लक्षकार ने बताया कि इस दौरान समाजसेवी सियाराम मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे। लक्षकार ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
स्वच्छ सर्वेक्षण का किया प्रचार
सब्जी विक्रेताओं से पांच किलो पॉलीथिन जब्त की
सवाईमाधोपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण की तिथि नजदीक आते ही नगरपरिषद प्रशासन ने कमर कस ली है। स्वच्छता में शहर को टॉप 50 में लाने के लिए अब लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नगरपरिषद सभापति डॉ.विमला शर्मा, आयुक्त सुरेन्द्रङ्क्षसह यादव, व्याख्याता मधुमुकुल चतुर्वेदी, अधिशासी अभियंता राकेश शर्मा, सहायक अभियंता नीलम कोठारी, सफाई निरीक्षक गजेन्द्रङ्क्षसह राजावत, वरिष्ठ लिपिक रविन्द्र कुमार आदि ने मिलकर गुरुवार को सब्जी मण्डी में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 का प्रचार-प्रसार किया। वहीं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। आयुक्त सुरेन्द्रङ्क्षसह यादव ने बताया कि लोगों को पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने व पॉलीथिन से होने वाले दुष्परिणामों पर जानकारी दी। इस दौरान लोगों को कपड़े के थैले बांटे गए। इधर, परिषद टीम ने सब्जी विक्रेताओं से पांच किलो पॉलीथिन जब्त की।
Published on:
05 Jan 2018 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
