सवाईमाधोपुर. जिला परिषद सभागार में शनिवार को नगरपरिषद बोर्ड की बैठक आहूत की गई। नगर परिषद सभापति राजबाई बैरवा व विधायक दानिश अबरार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शहर में साफ-सफाई, सौंन्र्दयकरण एवं मूलभूत सुविधाओं व शहर के विकास को लेकर कई मुद््दों पर चर्चा की।
कांग्रेस व भाजपा सहित निर्दलीय व मनोनीत पार्षदों ने शहर के विकास को लेकर विभिन्न एजेंडो पर खुलकर अपनी राय एवं सुझाव रखें। बैठक में नगर परिषद अधिकारियों व पार्षदों ने भाग लिया।
बोर्ड बैठक में ये रहे प्रमुख मुद्दे
बोर्ड बैठक में रोड लाइट, सफाई, पेयजल, सड़क, श्मशान भूमि की बाउंड्रीवाल, सार्वजनिक पार्क विकसित करने, मुख्य बाजारों व कॉलोनियों से अतिक्रमण हटाने, शहर में पार्किंग स्थल बनाने, थोक सब्जी मंडी को अमरूद मंडी में शिफ्ट करने, सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं व सब्जी लेने आने वाले लोगों के लिए सुविधाएं विकसित करने, सार्वजनिक शौचालय एवं प्याऊ की देखरेख करने, नगर परिषद के खाली भूखंडों से अतिक्रमण हटाकर तार फैसिंग करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर अहम निर्णय किए। इस दौरान नगर परिषद के सामुदायिक भवनों को शादी विवाह, मौत के अवसर पर आमजन को नि:शुल्क उपलब्ध करवाने, वार्डो में सड़कें बनवाने, नाली निर्माण, हम्मीर सर्किल पर बनने वाले द्वार का नाम श्री त्रिनेत्र गणेश महाद्वार रखने का निर्णय किया।
कबाड़ व कंडम सामान की करें नीलामी
बैठक में नगर परिषद में कबाड़ हो रहे पुरान एवं कंडम समान की नीलामी करने पर जोर दिया। नई जेसीबी मशीन एवं मृत पशुओं को उठाने के लिए नए वाहन लेने के लिए कमेटी बनाई गई। बोर्ड बैठक के दौरान सभापति व विधायक ने सभी पार्षदों से शहर के विकास के लिए एकजुट होकर व आमजनता के हित को प्राथमिकता से रखते हुए कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त होतीलाल मीना, सहायक अभियंता नीलम कोठारी, भंवरलाल सैनी, उपसभापति अली मोहम्मद सहित भाजपा-कांग्रेस सहित निर्दलीय व मनोनित पार्षद मौजूद थे।