
उपखंड अधिकारी ने सीज की चार दुकाने एवं 25 चालान काटे,तहसीलदार ने गाइडलाइन उल्लंघन पर 36 के काटे चालान, दो दुकान की सीजभीड दिखने पर बंद करवाई दुकाने
उपखंड अधिकारी ने सीज की चार दुकाने एवं 25 चालान काटे,
तहसीलदार ने गाइडलाइन उल्लंघन पर 36 के काटे चालान, दो दुकान की सीज
भीड दिखने पर बंद करवाई दुकाने
सवाई माधोपुर, 22 अप्रेल। कोरोना गाइड लाइन की पालना तथा जन अनुशासन पखवाडे के निर्देशों की पालना करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से जुटा हुआ है। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की टीमों ने लगातार जिलेभर में निगरानी की तथा लोगों को गाइड लाइन की पालना के लिए समझाया। गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर प्रशासन एवं पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए चालान काटने तथा दुकाने सीज करने की कार्रवाई भी की।
सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने लगातार मॉनिटरिंग कर अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, तहसीलदार प्रीति मीना, पुलिस उपाधीक्षक नारायण तिवाडी, कृष्णा सामरिया सहित थानाधिकारी, भू अभिलेख निरीक्षक की टीम ने लगातार नजर रखी। उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा की टीम ने बजरिया में तीन कपडे की एवं एक मेडिकल की दुकान को गाइड लाइन के उल्लंघन करने पर सीज किया तथा 25 जनों के चालान काटकर जुर्माना वसूला। इसी प्रकार गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर तहसीलदार प्रीति मीणा की टीम ने 36 लोगों को चालान काटकर जुर्माना वसूला तथा दो दुकानों को सीज किया। गैर अनुमत गतिविधियों की दुकाने खुलने तथा बाजार में भीड होने पर बाजार को तुरंत बंद करवाया। इसी प्रकार उपखंड मुख्यालय गंगापुर में एडीएम नवरतन कोली, उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी एवं पुलिस की टीमों ने गाइड लाइन की पालना करवाई तथा उल्लंघन पर चालान काटे।
फोटो केप्शन:- 22 पीआरओ 4 जिला मुख्यालय पर गाइड लाइन की पालना करवाती तहसीलदार एवं उनकी टीम।
Published on:
22 Apr 2021 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
