
किल्ले में पानी पीकर प्यास भुजाता बन्दर
सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर गर्मी बढऩे के साथ ही लोगो को गर्मी सताने लगी है। तेज धूप से बचाव के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते नजर आए लेकिन गर्मी का असर तो अब जंगल मे रहने वाले जानवरो पर भी गर्मी का असर दिखने लगा है। रणथम्भोर के किल्ले में पानी पीकर प्यास भुजाता बन्दर फिर दीवार में लगी पट्टी की छाव में बैठा।
रेलवे स्टेशन पर बंद पड़े वाटर कूलर यात्रियों को नहीं मिल रहा ठण्डा पानी
सवाईमाधोपुर. गर्मी शुरू हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अब तक वाटर कूलर शुरू नहीं किए गए है। ऐसे में यात्रियों को गर्मियों में ठण्डा पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में यात्रियों को बोतल खरीदकर अपना गला तर करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर यूं तो कुल छह वाटर कूलर लगे हुए हैं लेकिन अब तक एक को भी शुरू नहीं किया गया है। जबकि नियमानुसार एक अप्रेल से वाटर कूलर शुरू हो जाने चाहिए थे। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक शिवलाल मीणा का कहना है कि स्टेशन पर वाटर कूलर शुरू करा दिए गए हैं। कुछ खराब है जिन्हें जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा।
Published on:
06 May 2019 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
