3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

Ranthambore Tiger Reserve रणथंभौर में पर्यटकों का हुआ बाघ के कुनबे से सामना ! देखिए क्या हुआ…

sawaimadhopur सवाईमाधोपुर स्थित Ranthambore National Park रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन चार में पर्यटकों को एक साथ 4 बाघ-बाघिनों की साइटिंग हुई। शनिवार सुबह की पारी में पार्क भ्रमण पर आए tourists पर्यटकों को रिद्धि अपने तीन शावकों के साथ मलिक तालाब के पास घूमती नजर आई। एक साथ चार बाघ-बाघिनों को देख पर्यटक खुश नजर आए। बाघिन रिद्धि के शावक एक-दूसरे के साथ अठखेलियां करते दिखे।

Google source verification

Ranthambore Tiger Reserve sawaimadhopur सवाईमाधोपुर स्थित Ranthambore National Park रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन चार में पर्यटकों को एक साथ 4 बाघ-बाघिनों की साइटिंग हुई। शनिवार सुबह की पारी में पार्क भ्रमण पर आए tourists पर्यटकों को रिद्धि अपने तीन शावकों के साथ मलिक तालाब के पास घूमती नजर आई। एक साथ चार बाघ-बाघिनों को देख पर्यटक खुश नजर आए। बाघिन रिद्धि के शावक एक-दूसरे के साथ अठखेलियां करते दिखे। अमूमन जोन दो और तीन में रहने वाली बाघिन रिद्धि पिछले दो दिन से इन जोन में नजर नहीं आ रही थी। कुछ वन्यजीव प्रेमी इस पर चिंता भी जता रहे थे। वन विभाग खुद इनकी ट्रेकिंग में लगा हुआ था। इसी दौरान tigress riddhi बाघिन रिद्धि और उसके तीनों शावक नजर आए। दरअसल इस साल का पर्यटन सीजन समाप्त होने को है। एक जुलाई से मुख्य जोनों में पर्यटन बंद हो जाएगा। लेकिन वर्तमान tourist season पर्यटन सीजन में लगातार हो रही बाघ-बाघिनों की साइटिंग से पर्यटक खुश नजर आ रहे हैं।

Ranthambore Tiger Reserve

बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़