30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

त्रिनेत्र गणेश के दर से हुआ परिवर्तन रथ यात्रा का आगाज

- भाजपा पदाधिकारियों ने की पूजा-अर्चना

Google source verification

सवाईमाधोपुर. राजस्थान में यात्रा का आगाज सवाईमाधोपुर में रणथम्भौर की धरा पर त्रिनेत्र गणेश की पूजा अर्चना के बाद हुआ।इसके बाद दशहरा मैदान में सभा होगी।परिवर्तन यात्रा रथ को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। मंच के समक्ष कुर्सियां लगाई है। भाजपा की ओर से करीब पचास हजार लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर से राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ए संभाग प्रभारी हेमराज मीनाए सह प्रभारी सोमकांत के अलावा सांसदए पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष सुशील कुमार दी?क्षित ने पण्डाल की व्यवस्था में जुटे हैं।

पूर्वी राजस्थान को साधने का प्रयास
भाजपा की ओर से सवाईमाधोपुर त्रिनेत्र गणेश से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने के पीछे पूर्वी राजस्थान को साधने की मंशा है। गत दिनों इफको की ओर से गंगापुरसिटी में आयोजित कार्यक्रम में भी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे थेए जहां उनका भाषण सहकार सम्मेलन को लेकर कम और राजनीतिक पर अ?धिक के?न्द्रित रहा।

यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि परिवर्तन संकल्प यात्रा में का शुभारंभ त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा.अर्चना कर होगा। उसके बाद यात्रा का रथ दशहरा मैदान सभा स्थल पहुंचेगाए जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी न्उ्डा रथ को रवाना करेंगे। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजेए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौडए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कोर कमेटी सदस्य और केन्द्रीय मंत्री शामिल रहेंगे। जनसभा 11 बजे प्रारम्भ होगी। इसके बाद रथ को नड्डा हरी झंडी दिखाकर पांच से सात किलोमीटर तक रथ पर सवार होकर यात्रा के साथ चलेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड््डा हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर पहुंचेंगेए जहा हेलीपेड पर कार्यकर्ता उनका गर्मजोशी के साथ अभिनंदन करेंगे। यात्रा के मार्गों पर चिन्हित जगहों पर छोटी आमसभाए नुक्कड़़ स्वागत आदि होंगे। प्रत्येक दिन शाम को जहां यात्रा का विश्राम रहेगाए वहां सभा होगी।
1854 किमी का करेगी सफर तय
भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा सवाई माधोपुर सहित भरतपुरए जयपुर संभाग व टोंक जिले की विधानसभाओं से गुजरेगी। 18 दिन की इस परिवर्तन यात्रा में 47 विधानसभा क्षेत्र कवर किए जाएंगे। यह यात्रा 1854 किलोमीटर का सफर तय करते हुए जयपुर पहुंचेगी। 19 सितंबर को जयपुर में विशालसभा होगी। उसके बाद पहली परिवर्तन यात्रा का समापन होगा। 18 दिन की यात्रा में 68 सभाएं की जाएंगी ।

बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़