8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खड़े ट्रेलर में घुसी बाइक, दो युवकों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जयपुर मार्ग पर बाढ़ कला के पास बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे ट्रेलर व बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। सदर थाना प्रभारी पन्नालाल जांगिड़ ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे सूचना मिली कि बाढ़ कलां गांव के पास सडक़ पर खड़े ट्रेलर में बाइक भिड़ गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

गंगापुरसिटी। जयपुर मार्ग पर बाढ़ कला के पास बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे ट्रेलर व बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। सदर थाना प्रभारी पन्नालाल जांगिड़ ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे सूचना मिली कि बाढ़ कलां गांव के पास सडक़ पर खड़े ट्रेलर में बाइक भिड़ गई है। इस पर पुलिस जाप्ता मौके पर भेजा। दोनों घायल युवकों को एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय सामान्य चिकित्सालय भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतकों में गहनोली पट्टी गांव निवासी मनमोहन (20) पुत्र मुरारी वैष्णव तथा मोनू (20) पुत्र पुरुषोत्तम वैष्णव निवासी गहनोली पट्टी थे। बाद में सूचना पर पहुंचे परिजनों के समक्ष उनकी शिनाख्त कराई गई। साथ ही पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। इधर, घटनास्थल तथा अस्पताल में बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी रिपोर्ट नहीं आई है। प्राथमिकी के बाद तथ्यों के आधार पर जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें : टैंकर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, बुआ के दाह- संस्कार में जा रहा था मृतक

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे की सूचना मिलने पर युवकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। परिवार के दो जवान युवकों की मौत से परिजन गहरे सदमे में रहे। इस दौरान उनका रो-रोकर बुरा हाल रहा। परिजन के अनुसार दोनों युवक सुबह बाइक से गंगापुरसिटी सामान लेने आए थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।