scriptअनदेखी: नहीं हुआ सड़क निर्माण के साथ नालियों का निर्माण, जलभराव से राहगीर परेशान | Undiscovered: No Construction of Drains with Road Construction | Patrika News

अनदेखी: नहीं हुआ सड़क निर्माण के साथ नालियों का निर्माण, जलभराव से राहगीर परेशान

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 12, 2019 01:25:08 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

अनदेखी: नहीं हुआ सड़क निर्माण के साथ नालियों का निर्माण, जलभराव से राहगीर परेशान
 

sawaimadhopur

sawaimadhopur

खिरनी. कस्बे के मुख्य बस स्टैण्ड पर पिछले पन्द्रह दिनों से सड़क पर जलभराव होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण शहीर अली, हसन अली, कमलेश मीणा, दिलीप शर्मा आदि ने बताया कि ग्रामीणों को बौंली, भाड़ौती, सवाईमाधोपुर, जयपुर आदि स्थानों पर जाने के लिए बस स्टैण्ड से होकर गुजरना पड़ता है। पिछले कई दिनों से मुख्य मार्ग में जलभराव होने के कारण कीचड़ से निकलना पड़ रहा है।
सड़क निर्माण के साथ ग्राम पंचायत ने नालियों का निर्माण नहीं कराया। इससे घरों से गंदा पानी सड़क पर बहता हुआ मुख्य मार्ग पर आकर जमा हो रहा है। साथ ही इसी रास्ते से स्कूली विद्यार्थी व अध्यापकों का भी निकलना होता है। कमलेश मीणा ने बताया कि मंगलवार को दो छात्र गंदे पानी में फिसलकर गिर गए। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत को अवगत करा चुके हैं, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ। ऐसे में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो