
Vande Bharat Express : गंगापुरसिटी। उदयपुर से आगरा के लिए शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर पहले दिन ही गंगापुरसिटी व आगरा मुख्यालय स्टाफ के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई। ट्रेन के कोटा से रवाना होने के साथ शुरू हुआ विवाद आगरा में भड़क गया। वहीं ट्रेन के वापिस गंगापुरसिटी पहुंचने तक विवाद गहराता हुआ थाने तक पहुंच गया। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के साथ दुर्व्यवहार व धक्का-मुक्की किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दिए जाने की बात कही जा रही है।
सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया पूरा मामला गंगापुरसिटी व आगरा मुख्यालय के रनिंग स्टाफ के बीच ट्रेन संचालन को लेकर है। जिसमें दोनों ही पक्ष अपने स्टाफ के लिए वंदे भारत ट्रेन की वर्किंग दिए जाने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार को पहले दिन ट्रेन के कोटा से रवाना होने पर कथित रूप से कोटा मंडल के स्टाफ के साथ विवाद हुआ। हालांकि, बाद में गंगापुरसिटी मुख्यालय के मुख्य लोको निरीक्षक पद्म सिंह गुर्जर, लोको पायलट आरडी मीना, सहायक लोको पायलट वीर सिंह मीना व ट्रेन मैनेजर मनोज मीना का स्टाफ ट्रेन को लेकर आगरा पहुंचा।
जहां कथित रूप से आगरा मुख्यालय पर उनके साथ दुर्व्यवहार व धक्का-मुक्की की गई। साथ गंगापुरसिटी से वर्किंग के लिए पहुंचे लोको पायलट जेएस चौहान, सहायक लोको पायलट रामकेश मीना व ट्रेन मैनेजर अनिल कुमार मीना को इंजन से उतार दिया। इस दौरान खासा हंगामा हुआ। हालांकि सुरक्षा बलों ने मामले को शांत कराया। बाद में आगरा रनिंग स्टाफ गाड़ी को लेकर गंगापुरसिटी पहुंचा।
इस विवाद की जानकारी मिलने पर गंगापुरसिटी मुख्यालय स्टाफ स्थानीय स्टेशन पर एकत्रित हो गए। जैसे ही ट्रेन गंगापुरसिटी पहुंची हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही नारेबाजी कर विरोध जताते हुए क्रू सदस्यों को इंजन से उतारने की जबरन कोशिश की। मामले को बढ़ता देख आरपीएफ व जीआरपी अधिकारियों ने मामला संभालते हुए सुरक्षित लॉबी पहुंचाया। इन सब के बीच ट्रेन करीब 10 मिनट की देरी से गन्तव्य को रवाना हुई। ट्रेन को लेकर गंगापुरसिटी मुख्यालय से लोको पायलट मिलनकान्त वर्मा, सहायक लोको पायलट रामकेश मीना व ट्रेन मैनेजर ओपी मीना रवाना हुए।
इस दौरान आगरा रनिंग स्टाफ दुर्व्यवहार समेत अन्य आरोप लगाते हुए जीआरपी थाने जा पहुंचा। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी उनके स्टाफ के साथ आगरा में दुर्व्यवहार व मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से कोई परिवाद दर्ज नहीं हुआ है। इस दौरान प्रदर्शन में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन, वेस्ट सेंटर रेलवे मजदूर संघ, ऑल इंडिया रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
Updated on:
02 Sept 2024 09:18 pm
Published on:
02 Sept 2024 09:17 pm

बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
