13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर: आबादी में भालू के दस्तक से दहशत, दरवाजा तोड़ खाया घी और मिठाइयां

आबादी क्षेत्र में भालू के पैरों के निशान मिलने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने भालू को पकडकऱ वन क्षेत्र में छोडऩे की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Villagers are in panic due to arrival of bear in populated area

Symbolic Photo

खण्डार, सवाई माधोपुर। निकटवर्ती तलावड़ा गांव के आबादी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भालू के पैरों के निशान मिलने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। इस संबंध में कई बार वनाधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी स्थिति जस की तस है। ग्रामीणों ने सीसीएफ से भालू को पकडकऱ वन क्षेत्र में छोडऩे की मांग की है। ग्रामीण नीरज शर्मा, कैलाश गुर्जर, मुकेश तेली आदि ने बताया कि भालू रात होते ही आबादी आ जाता है। वह प्रत्येक मोहल्लों में पहुंचकर सामानों को इधर उधर करता है। मकानों के दरवाजे तोडऩे का प्रयास करता है। ऐसे में ग्रामीण भयभीत है।

दरवाजा तोड़ खा जाता है घी व मिठाइयां

ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पूर्व भालू ने प्रेम योगी की दुकान का ताला तोडकऱ रातभर दुकान में रखी मिठाई व गुड़ अन्य सामान खाता रहा। सुबह जाग होने पर वहां से जंगल में चला गया। इसी प्रकार गुरुवार रात को भैरूजी के मंदिर का दरवाजा तोडकऱ वहां रखा घी, गुड़ व मिठाइयां खा गया। इसके बाद सारी रात वार्ड दो के घरों में घुसने के प्रयास किए। इससे ग्रामीण सकते में आ गए। ग्रामीणों में रातों में समूह में जागकर रतजगा करने की मजबूरी है।

गत दिनों गोठ बिहारी गांव में किया था हमला

ग्रामीणों ने बताया कि गत दिनों गोठबिहारी गांव में भालू ने एक जने पर हमला कर घायल कर दिया था। इसके बाद भी वनाधिकारियों की आंखें नहीं खुल रही है। गांवों में भालू के हमले से बड़ा हादसा होने के बाद ही अधिकारी चेतेंगे। वनाधिकारियों की इस कार्य प्रणाली से ग्रामीणों में रोष है।

यह भी पढ़ें : पिटबुल डॉग के तेवर देख दुम दबाकर भागा पैंथर, जयपुर का वीडियो वायरल


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग