24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पक्षियों को पानी पिलाने से बड़ा धर्म नहीं

परिण्डे अभियान

2 min read
Google source verification
पक्षियों को पानी पिलाने से बड़ा धर्म नहीं

पक्षियों को पानी पिलाने से बड़ा धर्म नहीं

गंगापुरसिटी. लक्ष्मी देवी सेवा संस्थान की ओर से चलाए जा रहे परिण्डे अभियान के तहत शनिवार को सलोदा स्थित महाकाल मोक्ष धाम में परिण्डे बांधे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के सुशील दीक्षित ने परिण्डों में पानी भरकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि संस्थान का अभियान सराहनीय है। पक्षियों को पानी पिलाने से बड़ा धर्म कोई भी नहीं है। गौ सेवक गोविंद नारायण शर्मा ने कहा कि संस्थान हमेशा दूसरों के लिए ही कार्य करता है। वार्ड पार्षद दिलीप प्रजापत, संयोजक मुकेश गुर्जर, सह संयोजक रोहित, सह मीडिया प्रभारी उत्तम शर्मा, विजेंद्र, महेश सैनी आदि मौजूद थे। संस्थान के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे हीरालाल का तिबारा मोक्ष धाम दशहरा मैदान में भाजपा के शांति स्वरूप मेहरवाल अभियान के तहत परिण्डे बांधेंगे।

महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

गंगापुरसिटी में कलक्टर और एसपी ने किसका जायजा लिया

गंगापुरसिटी में आखिर क्यों बिजली के तार बन रहे कच्चे धागे

नवीन विद्यालय ने दिए बेहतर परिणाम
गंगापुरसिटी. नसिया कॉलोनी स्थित नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय ने एक बार फिर 12वीं बोर्ड कला वर्ग में शत प्रतिशत परिणाम देकर शहर को गौरवान्तित किया है। छात्रा दुर्गेश कुमारी ने कला वर्ग में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एक विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार गत वर्ष छात्रा यशस्वी लोधी ने कला वर्ग में 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। विज्ञान वर्ग में विद्यालय का परिणाम 95 प्रतिशत रहा। विद्यालय के दो विद्यार्थियों का आईआईटी मैन्स में भी चयन हुआ है। प्रधानाचार्य सूरज गर्ग ने बताया कि विद्यालय के कुल 90 विद्यार्थियों में से 69 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। नीतेश मीना ने 82, नाजिश बानो ने 82, सुमन गुर्जर ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय में बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही फाउण्डेशन की तैयारी भी कराई जाती है। विद्यार्थियों को अनुशासन में रह कर मेहनत कराई जाती है। तर्क शक्ति , गणित को परफैक्ट बनाने के लिए अबेकस कोर्स का संचालन भी किया जा रहा है।