
Weather forecast Rajasthan: मानसून के तीसरे सक्रिय दौर में बरसात का क्रम जारी है। शुक्रवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल बरसे तो कुछ हिस्सा सूखा रहा। प्रदेश के भीलवाड़ा, सीकर, चित्तौड़गढ़, डबोक, बाड़मेर, माउंट आबू, चूरू, श्रीगंगानगर, जयपुर और जालोर में बरसात हुई लेकिन अन्य जिलों में बरसात नहीं होने से फिर गर्मी और उमस की स्थिति देखने को मिली। इसी के चलते शुक्रवार को सुबह से शाम तक बरसात क्रम चला। शहर से लेकर देहात तक खंडवर्षा होती रही। कहीं तेज तो कहीं मध्यम, बरसात बनी रही।
इसी बीच मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट आया है। इसमें अगले तीन घंटे में गंगानगर, हनुमानगढ, बारां, टोंक, सवाईमाधोपुर, जयपुर और अलवर समेत कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं आज प्रदेश के तीन जिलों में भारी से अति भारी बरसात हो सकती है। विभाग ने उदयपुर, सिरोही और राजसमंद में अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट दिया है।
वहीं बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर में भारी बरसात का यलो अलर्ट भी दिया गया है। भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में मेघगर्जन के साथ बरसात की संभावना है। इन जिलों में बरसात का दौर रविवार को भी जारी रहेगा।
Published on:
22 Jul 2023 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
