3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी …फूलों से सजा मंडप, सात फेरों की तैयारी

फूलों से सजा मंडप, सात फेरों की तैयारीसफेद रंग के फूलों से किया डेकोरेजविक्की कौशल की सेहराबंदी, होटल में जमा शादी का रंग

less than 1 minute read
Google source verification
फूलों से सजा मंडप, सात फेरों की तैयारी

फूलों से सजा मंडप, सात फेरों की तैयारी

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी- फूलों से सजा मंडप, सात फेरों की तैयारी
सफेद रंग के फूलों से किया डेकोरेज
विक्की कौशल की सेहराबंदी, होटल में जमा शादी का रंग
सवाईमाधोपुर. जिले के चौथकाबरवाड़ा स्थित 700 साल पुराना बरवाड़ा फोर्ट गुरुवार को बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का गवाह बनेगा। सूत्रों के अनुसार दोनों गुरुवार को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सात फेरे लेंगे। होटल के अंदर लॉन बना हुआ है। वहां शादी का मंडप सजेगा। वहां पर ही कैट व विक्की फेरों की रस्म निभाएंगे। इससे पहले दोपहर 3 बजे से विक्की की सेहराबंदी का कार्यक्रम होगा। शाम को महल के एक छोर से वे सफेदी घोड़ी पर सवार होकर निकलेंगे। मंडप स्थल तक पहुंचेंगे। फेरों के बाद डिनर और पूल पार्टी का आयोजन होगा। इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले होटल के अंदर फूलों से मंडप सज चुका है। देशी-विदेशी किस्मों के फूल मंगवाए गए है। खासतौर से सफेद रंग के फूलों से मंडप को डेकोरेट किया गया है।
सजधज कर निकले मेहमान
शादी के दौरान मेहमान सजधज कर होटल के कमरों से बाहर निकले। सुबह उनके लिए खास ब्रेकफास्ट का इंतजाम किया गया। इसी तरह 9 दिसम्बर के नाश्ते के लिए भी सुबह 9 बजे होटल में 100 पीस समोसे और 100 ढोकले भिजवाए गए।
आज ये रहेगा कार्यक्रम...
-सुबह 8 बजे से लेकर करीब 11 बजे तक कोर्टिल रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट होगा।
-दोपहर 1 बजे के करीब सेहराबंदी होगी।
-दोपहर तीन बजे होटल के लॉन में मंडप सजेगा।
-इसमें कैटरीना व विक्की सात फेरे लेंगे।
-रात 8 बजे से देर रात वेडिंग सेरेमनी होगी।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग