
गंगापुरसिटी पार्थ रिसोर्ट परिसर में हुई प्रेस वार्ता में मौजूद विधायक व अन्य।
गंगापुरसिटी. मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ के शोर-शराबा करने पर शुक्रवार को विधायक मानसिंह गुर्जर को उनके हाथ जोडऩे पड़ गए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि गंगापुर के राजनंदों आप आज मेरी लाज रख लो। दरअसल में कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम स्थल खचाखच भर गया था। गंगापुरसिटी विधानसभा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं व आमजन से पैर रखने को जगह नहीं रही। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही भीड़ उत्साहित हो गई तथा सीएम व भाजपा के समर्थन में नारे लगाए। इस बीच सीएम वसुंधरा राजे प्रदर्शनी का अवलोकन, विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण कर जनसंवाद स्थल हॉल में
चली गई।
उनके साथ सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, विधायक मानसिंह गुर्जर समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी अंदर चले गए। वातानुकूलित इस हॉल में सीएम के प्रवेश के साथ ही बाहर जमा भीड़ व पार्टी कार्यकर्ता अंदर प्रवेश करने लगे, लेकिन उन्हें सुरक्षा बलों ने अंदर जाने से रोक दिया। इससे कार्यकर्ता नाराज हो गए तथा शोर करने लगे। इस बीच बाहर हुए शोरगुल को सुन विधायक मानसिंह गुर्जर कुछ देर बाद ही बाहर आए और उन्होंने हाथ जोड़ लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
ये कहा विधायक ने
'गंगापुरसिटी को आज मुख्यमंत्री बहुत बड़ी सौगात देने जा रही है। आज हमको हेलीकॉप्टर से चम्बल परियोजना स्थल लेकर जा रही है और आप लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि इतिहास का बहुत बड़ा काम आज होने जा रहा है। आप लोगों से मैं विनती करता हूं जिस भाई-बहन, माता को जल्दी है, वह घर चले जाएं पर व्यवस्था खराब न करें। मैं आपको पानी पिलाऊंगा। व्यवस्था करूंगा, लेकिन जिस भाई को जल्दी है, जो अपने को बहुत ज्यादा समझता है कि मेरे पसीने आ जाएंगे, तो मेरे भाई गंगापुर के विकास के लिए पसीने बहाओ। गंगापुर के लिए विकास का काम करना है। सीएम महोदय ने मुझे यह बताने के लिए बाहर भेजा है कि अभी 15-20 मिनट में यह कार्यक्रम खत्म हो रहा है। उसके बाद गंगापुर शहर और ग्रामीण जन अंदर जाएगा। एक घंटा उसमें लगेगा और एक घंटे के बाद केवल दो घंटे मांगता हूं। दो घंटे के लिए आपसे विनती करता हूं। शांति से बैठें और जो हल्ला कर रहा, उसके मैं पुन: हाथ जोडऩा चाहता हूं कि मेरी लाज रख दो। गंगापुर के राजनंदों। किसी भाई का नंबर नहीं भी आए तो वे निराश न हो, सभी को न्याय मिलेगाÓ। इस बात पर भीड़ ने मुख्यमंत्री समेत विधायक के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए। साथ ही शांति व्यवस्था में भी लोगों ने सहयोग का प्रयास किया।
इधर, मंडरायल से विधायक मानसिंह गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एसपीएमएल कम्पनी के अधिकारियों सख्त हिदायत दी है। सीएम ने कहा है कि जून के अंत तक हर हाल में गंगापुरसिटी की जनता को चम्बल का पानी मिल जाना चाहिए। कम्पनी अधिकारी ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि 15 से 20 दिन में गंगापुरसिटी की जनता को चम्बल का पानी मिल जाएगा। गंगापुरसिटी की जनता की बहुत पुरानी मांग बहुत जल्द पूर्ण होने जा रही है।
Published on:
09 Jun 2018 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
