scriptहार से सीख लेकर जीतना ही खेल है | Winning is a game by learning from defeat | Patrika News

हार से सीख लेकर जीतना ही खेल है

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 14, 2018 12:33:07 pm

Submitted by:

Abhishek ojha

www.patrika.com/rajasthan-news

मार्च पास्ट करती खिलाड़ी

पुलिस लाइन मैदान में मार्च पास्ट करती खिलाड़ी

सवाईमाधोपुर. पुलिस लाइन मैदान में गुरुवार से 63वीं राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्रा हैण्डबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर पीसी पवन ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने उत्साह से भाग लिया।
शहरवासियों ने खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि खेल ही ऐसी विद्या है, जो व्यक्ति को विषम परिस्थिति में मानसिक रूप से मजबूत बनाती है। हार से सीख लेकर जीत की ओर बढऩा ही खेल है। हार एवं जीत को हर खिलाड़ी को सकारात्मक भाव से लेना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री जसकौर मीणा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों में पारस्परिक एकता व सोहार्द की बनाए रखना जरूरी है। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी उत्तरा मेहरा ने कहा कि सभी से व्यवस्थाओं में सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में कुल 911 छात्राएं भाग ले रही है।
प्रतियोगिता में 19 वर्ष में 28 जिले से 456 एवं 17 वर्ष में 29 जिलों से 455 छात्राएं शामिल हुई। राबाउमावि मानटाउन प्रधानाचार्या व कार्यक्रम संयोजिका रेणु भास्कर ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इससे पहले खिलाडिय़ों ने पुलिस लाइन मैदान में मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा, बीईईओ घनश्याम महावर, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गंगा भास्कर, राबामावि शहर प्रधानाचार्या नीरू गोयल मौजूद थे।

ये रहे मैचों के परिणाम
पहले दिन दोपहर दो बजे से हैण्डबाल 17 वर्ष छात्रा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 12 टीमों के बीच मैच खेले गए। पहला मैच झुन्झुनूं व सवाईमाधोपुर टीम के बीच हुआ। इसमें झुन्झुनू ने 11 व सवाईमाधोपुर को 4 अंक मिले। इसी प्रकार श्रीगंगानगर व चूरू में 12-4, बीकानेर व पाली में 4-7, भीलवाड़ा व भरतपुर में 16-0, हनुमानगढ़ व डूंगरपुर में 8-0, जयपुर व अलवर में 11-4, राजसमंद व सिरोही में 11-0, टोंक व नागौर में 5-1, बाड़मेर व जालौर में 17-2, पाली व करौली में 8-2 व चितौड़ व झालावाड़ में 8-1 परिणाम रहा।

आज ये होंगे मैच
राज्य स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार सुबह सात बजे से अलवर व अजमेर, सिरोही व झुन्झुनूं, नागौर व बांसवाड़ा, जालौर व उदयपुर, श्रीगंगानगर व बूंदी, बीकानेर व करौली, भीलवाड़ा व झालावाड़, हनुमानगढ़ व बारां, जयपुर व अजमेर, राजसमंद व झुन्झुनूं, टोंक व बांसवाड़ा व बाड़मेर व उदयपुर व गंगानगर व सीकर टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो