scriptदर्दनाक हादसाः डम्पर की टक्कर से महिला व दो बच्चों की मौत, 8 घंटे रहा हाइवे जाम | Woman and two children killed in dumper collision in Bonli | Patrika News

दर्दनाक हादसाः डम्पर की टक्कर से महिला व दो बच्चों की मौत, 8 घंटे रहा हाइवे जाम

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 30, 2022 09:39:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

निर्माणाधीन एक्सप्रेस हाईवे पर डम्पर की टक्कर से एक महिला तथा दो बच्चों की मौत हो गई। तीनों मृतक पैदल जा रहे थे, इस दौरान बौंली की ओर से पीछे से तेज गति से आ रहे डम्पर ने उनको टक्कर मारी।

Woman and two children killed in dumper collision in Bonli

निर्माणाधीन एक्सप्रेस हाईवे पर डम्पर की टक्कर से एक महिला तथा दो बच्चों की मौत हो गई। तीनों मृतक पैदल जा रहे थे, इस दौरान बौंली की ओर से पीछे से तेज गति से आ रहे डम्पर ने उनको टक्कर मारी।

बौंली। कस्बे के निर्माणाधीन एक्सप्रेस हाईवे पर डम्पर की टक्कर से एक महिला तथा दो बच्चों की मौत हो गई। तीनों मृतक पैदल जा रहे थे, इस दौरान बौंली की ओर से पीछे से तेज गति से आ रहे डम्पर ने उनको टक्कर मारी। हादसे में महिला सहित दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई। हादसे से नाराज ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजे तथा फरार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाइवे पर 8 घंटे तक जाम लगाया। जिस डम्पर ने महिला- बच्चों को कुचला वो एक्सप्रेस हाइवे निर्माण करा रही कम्पनी का बताया। इस कंपनी की ओर से मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपए की राशि की सहमति देने पर ग्रामीण तथा परिजन पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुए।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार करीब साढ़े ग्यारह बजे झनूण निवासी रामनिवास अपने परिवार के साथ राजपुरिया में देवता के स्थान से लौट रहा था। पीछे से तेज गति से आए डम्पर ने एक महिला तथा दो बच्चों को कुचल डाला। रामनिवास ने तो डिवाइडर पर कूदकर जान बचा ली। जबकि डंपर की चपेट में आने से रामनिवास की पुत्री सवाईमाधोपुर निवासी 43 साल की अनीता पत्नी तीर्थराज, 14 साल की पोती प्रिया व 8 वर्षीय दोहिते शुभम की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से डंपर को तो कुछ दूरी पर ही जप्त कर लिया लेकिन चालक फरार हुआ। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें

लुटेरे से भिड़ गई 70 साल की महिला, चाकू से हुए हमले में अंगुलियां कटी

5 सूत्री मांगों को लेकर धरना
सरपंच सीमा देवी व सरपंच प्रतिनिधि हनुमान मीणा के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर 5 सूत्री मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया। दोपहर 3 मामला गर्माते देखकर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता बुला लिया गया। बौंली प्रधान कृष्ण पोसवाल, मंडल अध्यक्ष रामअवतार मीणा, भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए।

ग्रामीणों ने तीनों मृतकों के लिए एक-एक करोड रुपए मुआवजा देने, डंपर चालक को गिरफ्तार करने, डंपर चालक के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने, चिरंजीवी योजना का लाभ देने आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसडीएम बद्रीनारायण मीणा, तहसीलदार राजेश मीणा,सीओ तेज कुमार पाठक व एसएचओ कुसुम लता मीणा भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास शुरू किए। लेकिन वे शाम तक जाम हटाने पर सहमत नहीं हुए।

यह भी पढ़ें

एक ही चिता पर चारों मासूमों का किया अंतिम संस्कार, गम में डूबा गांव

15-15 लाख का मुआवजा देने पर बनी सहमति
ग्रामीणों की मांग पर निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे पर कार्यरत एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक तारकेश्वर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को सांत्वना देते हुए समझाइश का प्रयास किया। बामनवास विधायक इंदिरा मीणा भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची और कंपनी के अधिकारियों से पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग की। आखिर में प्रत्येक मृतक को 15-15 लाख का मुआवजा देने पर सहमति बनने पर ग्रामीण जाम हटाकर पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। रात 8 बजे विशेष अनुमति से मौके पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो