7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी: महिला ने टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म

महिला अपने पति और तीन बच्चों के साथ गंगापुरसिटी रेलवे स्टेशन से नन्दा देवी एक्सप्रेस के एसी कोच में चढ़ी थी। सवाई माधोपुर पहुंचने से पहले ही महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Birth in train

सवाई माधोपुर । गंगापुरसिटी से सवाई माधोपुर के लिए ट्रेन में चढ़ी गर्भवती महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया। महिला को प्रसव पीड़ा के बाद जिस तरह से रेल कर्मियों और कोच में मौजूद यात्रियों ने मदद की वह काबिले तारीफ रही। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं।


पूरी घटना सवाई माधोपुर जिले की है, जहां पर एक महिला अपने पति और तीन बच्चों के साथ गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन से नन्दा देवी एक्सप्रेस के एसी कोच में चढ़ी थी। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार सवाई माधोपुर के लिए निकला था, लेकिन स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी।

रेलवे की मेडिकल टीम ने की मदद

आनन-फानन में यात्रियों की मदद से महिला को ट्रेन के टॉयलेट में ले जाया गया, जहां पर महिला ने बच्चे को सुरक्षित जन्म दिया। इस घटना के दौरान महिला के साथ उसके तीन बच्चे और उसका पति भी रहा। ट्रेन के सवाई माधोपुर पहुंचते ही जीआरपी व रेलवे की मेडिकल टीम कोच के पास पहुंची।

अस्पताल में कराया गया भर्ती

रेलवे विभाग की मेडिकल टीम ने एंबुलेंस की मदद से महिला और नवजात शिशु को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह पूरी घटना नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच बी-8 में हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रसूता हमीर पुलिया कच्ची बस्ती निवासी कन्हैया की पत्नी है।

यह भी पढ़ें : झाड़ियों में मिला भावना का मोबाइल… जिसमें छिपे कई राज; हत्या के बाद गांव भाग गया था आरोपी