Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत पर काम करने जा रही महिला बोरवेल में गिरी: मौत, 8 घंटे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला शव

Women Fall in borwell near bamanwas: बामनवास उपखण्ड क्षेत्र के सिरसाली गांव के निकट एक बोरवेल में गिरी महिला को प्रशासन द्वारा करीब आठ घंटे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला जा सका, लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका।

less than 1 minute read
Google source verification
borewell bamanwas

बामनवास (गंगापुरसिटी)। Women Fall in borwell near bamanwas बामनवास उपखण्ड क्षेत्र के सिरसाली गांव के निकट एक बोरवेल में गिरी महिला को प्रशासन द्वारा करीब आठ घंटे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला जा सका, लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका।

जानकारी के अनुसार सिरसाली गांव निवासी शांतिदेवी उर्फ इलीदेवी (42) पत्नी ठंडीराम मीना सुबह करीब 8 बजे घर से अपनी भैंसों को लेकर खेतों पर गई थी। इसी दौरान पैर फिसल जाने से वह खेत में खुले बोरवेल में गिर गई। बोरवेल कच्चा होने तथा बारिश के कारण खेत में पानी भरा होने से वह धंसती हुई कई फीट नीचे चली गई।

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घटनास्थल के पास में ही रेलवे लाइन का काम चल रहा है। इसी कार्य में जुटी जेसीबी एवं एलएंडटी मशीनों को बोरवेल के पास खुदाई के लिए लगाया गया।

सुबह से हो रही बारिश ने भी रेस्क्यू में बाधा पहुंचाई। बड़ी संख्या में मौके पर लोग मौजूद हो गए। लोगों को नियंत्रित करने के लिए बाटोदा तथा बामनवास पुलिस थाने के जवान मुस्तैद रहे। उपखण्ड अधिकारी हेमराज परिडवाल एवं तहसीलदार जगदीश प्रसाद माहीच सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी रेस्क्यू के दौरान मौके पर मौजूद रहे।

दोपहर को सवाईमाधोपुर तथा भरतपुर से भी राहत दल की टीमें मौके पर पहुंच गई। एडीएम पंकज कुमार ओझा भी मौके पर रेस्क्यू की निगरानी करते रहे।

करीब आठ घंटे की मशक्कत कर 40 फीट खुदाई किए जाने के बाद महिला का हाथ लोगों को नजर आया, जिसके बाद महिला को निकाल लिया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सकीय टीम की ओर से उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया गया।