
भ्रष्ट को वोट देने की ना रहे मजबूरी
बामनवास. स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकेंगी। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद इसमें मददगार साबित होगा।
सरकार की ओर से महिलाओं को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए परियोजना के माध्यम से प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर उनको प्रशिक्षित किया जा रहा है। राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मुकेश चावला ने शनिवार को अमावरा कलस्टर कार्यालय का उद्घाटन करते हुए ये बात कही। उन्होंने बताया कि परियोजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से विभिन्न लघु उद्योग शुरू करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इससे पूर्व उन्होंने भांवरा पंचायत मुख्यालय पर कलस्टर अमावरा कार्यालय का फीता काटकर शुरुआत की। कार्यक्रम में आंतरी क्षेत्र की 9 पंचायतों के 19 गांवों से 161 समूहों से जुड़ी महिलाओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने स्वावलम्बी बनने का संकल्प लिया। महिलाओं की आजीविका सहयोग के लिए सागर राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति से आजीविका फंड और कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलस्टर अध्यक्ष शिल्पादेवी ने की। समारोह में कैनरा बैंक शाखा अमावरा के प्रबंधक अमित कुमार विशिष्ट अतिथि थे। ब्लॉक समन्वयक रामबाबू एवं फाइनेंस मैनेजर शिवदयाल सिंघल भी इस मौके पर उपस्थित थे।
नाले में फंसी गाय को निकाला
गंगापुरसिटी. बाबा राम लड्डू समाधि के पास नाले में शनिवार को फंसी गाय को लोगों के सहयोग से लक्ष्मी देवी सेवा संस्थान एवं गौ सेवक गोविंद नारायण शर्मा ने निकाला। संस्थान के पदाधिकारी एवं कॉलोनी के युवाओं ने नाली पर रखे पत्थर को हटाकर जैसे-तैसे गाय को निकाला। इस दौरान संस्थान के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे, मुकेश गुर्जर, उत्तम शर्मा, विजेंद्र, देवी गुर्जर, राधामोहन गुर्जर आदि थे।
गंगापुरसिटी-खेड़ली टीम रहीं विजेता
गंगापुरसिटी. कुनकटा कलां में चल रही कुनकटा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में गंगापुरसिटी ने 133 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सलारपुर की टीम 72 रन पर आउट हो गई। गंगापुरसिटी टीम ने यह मुकाबला 6 1 रन से जीता। दूसरा मैच कड़ी झोपड़ी ओर खेड़ली के मध्य हुआ, इसमें खेड़ली टीम ने मैच जीता। इससे पहले आयोजन स्थल पर मुख्य अतिथि राजस्थान पत्रिका के स्वच्छ राजनीति अभियान की चेंजमेकर विमला मीना का आयोजकों व ग्रामीण महिलाओं ने माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। कुनकटा कलां राइडर्स क्रिकेट क्लब के कप्तान मनोज कुनकटा ने बताया कि मुख्य अतिथि मीना ने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं में निखार आता है। मुख्य अतिथि ने बल्ले से गेंद भी खेली। सरपंच मेघराज, हरिसिंह गुर्जर, कमलसिंह गुर्जर, कल्याण , सुबद्धि गुर्जर, सरदार गुर्जर, धर्मसिंह गुर्जर, सुरेश गुर्जर, लोकेश मौजूद थे।
Published on:
03 Jun 2018 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
