
Sawaimadhopur News : अनजाने में सोशल साइट्स पर वीडियो कॉल उठाने के चक्कर में एक युवक फंस गया। ऐसे में वीडियो कॉल करने वाली युवती का पुन: कॉल नहीं उठाने व उसे ब्लॉक करने से नाराज युवती ने तीसरा व्यक्ति बन युवक के खिलाफ ट्वीट कर राजस्थान पुलिस को टैग कर दिया। साथ ही युवक को गिरफ्तार नहीं करने पर आत्महत्या करने की धमकी दी। इसके बाद मशक्कत के बाद जिला पुलिस युवक को तलाश कर पाई। बाद में पुलिस ने युवक से घटनाक्रम की जानकारी ली। बाद में युवक को इस तरह के कॉल को नहीं उठाने व समय पर पुलिस को सूचित करने के लिए पाबंद कर छोड़ दिया।
ऐसी चैट से बचें
मामले में सीओ सिटी दीपक खण्डेलवाल ने लोगों से आह्वान किया कि युवक युवतियों को अश्लील चैट और इस तरह की अश्लीलता से बचना चाहिए। आजकल ऐसे वीडियो रिकार्ड कर लोगों को ब्लैकमेल करने का गिरोह सक्रिय हैं, जो लोगों को वीडियो बनाकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देता है। इसलिए लोग सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो कॉल से उचित दूरी बनानी चाहिए।
जिस व्यक्ति ने ट्वीटर पर राजस्थान पुलिस को टैग कर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। उसकी तलाश की जा रही है। युवक को बुलाकर इस तरह के कॉल से बचने के लिए पाबंद किया है। मामले की जांच कर रहे है।
दीपक खण्डेलवाल, पुलिस उपाध्यक्ष शहर सवाईमाधोपुर।
यह था मामला
पुलिस के अनुसार सोशल साइट पर डाला गया वीडियो करीब एक मिनट से ज्यादा है। जिसमें युवक और युवती अश्लील चैट करते हुए दिखाई दे रहे है। कोतवाली थानाधिकारी प्रमेन्द्र रावत ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि युवक से फेसबुक मैसेंजर पर एक लड़की ने चैट की थी। जिसने उससे उसका वाट्सएप नम्बर मांगा था। वाट्सएप नम्बर पर दोनों के बीच अश्लील चैट भी हुई थी। जिसके बाद लड़के ने उस नम्बर को ब्लॉक कर दिया था। नम्बर ब्लॉक करने पर लड़की ने सोशल साइट एक्स पर आत्महत्या की धमकी दे डाली। जिसके चलते जिला पुलिस तुरंत एक्शन में नजर आई और युवक को पकड़ लिया गया। बाद में पाबंद कर छोड़ दिया
Published on:
17 Jan 2024 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
