13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें दिमाग से दर्द को कैसे घटाया-बढ़ाया जा सकता है!

चोट लगने पर ऐसे काम करता है दिमाग इंसानों को दर्द होने का एहसास भी होना ज़रूरी है

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Oct 21, 2019

pain.jpg

नई दिल्ली। इंसानों का शरीर बिलकुल एक मशीन की तरह होता है। हर एक अंग का अपना खास मतलब और मकसद होता है। कभी आपने सोचा है एक छोटी से चोट से भी दर्द उठता है लेकिन ऐसा होता क्यों है? और क्या इसे दिमाग की मदद से घटाया जा सकता है? इसका जवाब विज्ञान के पास है। वैज्ञानिकों को अध्ययन कर पता चला कि दिमाग की एक तंत्रिका शरीर में उठ रहे दर्द को कम ज़्यादा करने के लिए ज़िम्मेदार होती है। ये तंत्रिका बिलकुल ताप नियंत्रण करने वाली प्रणाली जैसे काम करती है।

चोट लगने पर ऐसे काम करता है दिमाग

अमरीका के नेशनल सेंटर ऑफ कॉम्पलीमेंट्री एंड इंटीग्रेटिव हेल्थ की वैज्ञानिक यारिमार कारासकिलो ने अपने अध्ययन के आधार पर बताया कि, दिमाग के मौजूद सेरेब्रम के अंदर एमिग्डाला पाया जाता है जो दर्द को घटाने बढ़ाने का काम करता है। लगभग हर अध्ययन की तरह ये अध्ययन भी चूहों पर ही किया गया। शोध में देखा गया कि ऐसा नहीं है कि पूरी तरह से एमिग्डाला ही दर्द को कम करने का काम करता है। इसे पूरी तरह से निकाल भी दिया जाए तो शरीर में रक्षात्मक दर मौजूद रहता है। अगर आपने गौर किया हो तो जब हमें चोट लगती है और हम तनाव लेने लगते हैं तो दर्द और बढ़ जाता है। वहीं अगर हम चोट लगने पर अपना ध्यान कहीं और लगाते हैं तो दर्द का एहसास कम हो जाता है।

मौत क्या होती है? इंसानों की क्यों होती है मौत? इसका जवाब है विज्ञान के पास

दर्द क्यों है ज़रूरी?

जैसा की हमने आपको बताया कि शरीर में दिए सभी अंगों का अपना-अपना महत्त्व होता है वैसे ही इंसानों को दर्द होने का एहसास भी होना ज़रूरी है। दर्द का एहसास होने पर हम मदद मांगते हैं और समय रहते इलाज होने से जान बच जाती है। जो लोग चोट और घाव को गंभीरता से नहीं लेते उनकी समय से पहले ही मौत हो जाती है।

अनसुलझे रहस्यों में सबसे पहला नाम आता है 'क्रिस्टल स्कल' का, क्या है इस अनोखी खोपड़ी का रहस्य?