scriptCentre for drone development soon at IIT Hyderabad | जापानी कंपनी की मदद से आइआइटी हैदराबाद में बनेंगे इंडस्ट्रियल ड्रोन | Patrika News

जापानी कंपनी की मदद से आइआइटी हैदराबाद में बनेंगे इंडस्ट्रियल ड्रोन

locationजयपुरPublished: Apr 19, 2019 05:25:48 pm

Submitted by:

manish singh

देश की सीमा पर सुरक्षा के लिहाज से इस्तेमाल होने वाला ड्रोन अब देश के भीतर औद्योगिक क्षेत्रों में भी इस्तेमाल होगा। खास बात ये है कि ये ड्रोन जापानी कंपनी की मदद देश के सर्वोच्च शिक्षण संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद में बनेंगा।

drone, indian, IIT Hyderabad, industrial drone, technology, agriculture

देश की सीमा पर सुरक्षा के लिहाज से इस्तेमाल होने वाला ड्रोन अब देश के भीतर औद्योगिक क्षेत्रों में भी इस्तेमाल होगा। खास बात ये है कि ये ड्रोन जापानी कंपनी की मदद देश के सर्वोच्च शिक्षण संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद में बनेंगा। आआइटी हैदराबाद और जापानी कंपनी टेरा डोन कॉर्पोरेशन के बीच इसके लिए करार हो चुका है। आइआइटी हैदराबाद देश का पहला सेंटर होगा जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की मदद से ड्रोन का निर्माण होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.