scriptNASA ने पोस्ट की अंतरिक्ष की आंख, देखने में है बेहद डरावनी | Giant Space Eye? NASA Shares Photo of Spooky Helix Nebula | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

NASA ने पोस्ट की अंतरिक्ष की आंख, देखने में है बेहद डरावनी

नासा की पोस्ट के मुताबिक, क्या हेलिक्स नेबुला पर आपकी नजर पड़ी? इस डरावनी तस्वीर को नासा के जेट प्रपल्शन लेबरोटरी ने स्पिट्जर स्पेस टेलिस्कोप से लिया है। नेबुला या निहारिका अंतरिक्ष में मौजूद बादलों का विशाल झुंड होता है। इसका निर्माण किसी तारे के मरने के बाद अंतिम अवस्था में होता है।
 

Nov 05, 2021 / 08:14 pm

Ashutosh Pathak

nasa.jpg
नई दिल्ली।

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस फोटो के साथ नासा ने एक छोटी पोस्ट भी लिखी है।

नासा की पोस्ट के मुताबिक, क्या हेलिक्स नेबुला पर आपकी नजर पड़ी? इस डरावनी तस्वीर को नासा के जेट प्रपल्शन लेबरोटरी ने स्पिट्जर स्पेस टेलिस्कोप से लिया है। नेबुला या निहारिका अंतरिक्ष में मौजूद बादलों का विशाल झुंड होता है। इसका निर्माण किसी तारे के मरने के बाद अंतिम अवस्था में होता है।
यह भी पढ़ें
-

यूरोपीय देशों में कोरोना की नई लहर, फरवरी तक हो सकती है 5 लाख लोगों की मौत!

इसमें गैस, प्लाज्मा और धूल का जमावड़ा होता है। इसमें हाइड्रोजन, हीलियम सहित कई आयोनाइज्ड प्लाज्मा गैसें भी मौजूद होती हैं। नासा ने हैलोवीन सप्ताह के मौके पर एक हैरान कर देने वाली तस्वीर शेयर की है। अंतरिक्ष में ली गई यह खूबसूरत तस्वीर हेलिक्स नेबुला की है, जो दिखने में किसी बड़ी आंख की तरह लग रहा है। इस आंख के आंतरिक लेंस गाढ़े लाल रंग के दिख रहे हैं और इसका बाहरी हिस्सा हल्के आसमानी रंग का है।
नासा ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि क्या हेलिक्स नेबुला पर आपकी नजर पड़ी? इस डरावनी तस्वीर को नासा के जेट प्रपल्शन लेबरोटरी ने स्पिट्जर स्पेस टेलिस्कोप से लिया है। इसमें टेलिस्कोप ने हेलिक्स नेबुला के इंफ्रारेड रेडिएशन को दिखाया है। यह नेबुला कुंभ नक्षत्र से 700 प्रकाशवर्ष की दूरी पर स्थित है।
यह भी पढ़ें
-

ब्रिटिश राजघराने के महल में भटक रही हैं 25 राजाओं और रानियों की आत्माएं, एक का भूत महारानी एलिजाबेथ ने भी देखा

https://twitter.com/NASAHubble?ref_src=twsrc%5Etfw
नासा ने आगे बताया कि इस तस्वीर के मध्य में स्थित वाइट ड्वार्फ के चारों ओर धूल और गैस की एक विशाल परत मौजूद है। इसकी मोटाई कम से कम दो प्रकाशवर्ष जितनी है। यह नेबुला सूर्य जैसे तारे के विकास के अंतिम चरण में बनता है। धूल ने इस नेबुला की आंख को इतना लाल कर दिया है। जो देखने में डरावनी लगती है।

Home / Science & Technology / NASA ने पोस्ट की अंतरिक्ष की आंख, देखने में है बेहद डरावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो