
नई दिल्ली। उम्र से पहले बाल झड़ने की समस्या आजकल सबकी परेशानी का सबब हैं चाहे पुरुष हो या महिला। इस समस्या से लड़ने के लिए हर कोई जुगत लगाता है। कई लोगों की दुकान इसी से चल रही है। व्यापारी डरे हुए लोगों को और डराकर पैसे कमा रहे हैं। मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो बाल के झड़ने को रोकने और नए बाल उगाने के दावे लगातार करते रहते हैं। हाल ही में एक ऐसा शोध हुआ है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक उपकरण के इस्तेमाल से गिरते बालों पर रोक लगाई जा सकती है। अमरीका के विस्कॉन्सिन-मैडिसन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जूडोंग वांग ने एक ऐसी टोपी बनाई है जिसे पहनने के बाद सिर के बाल फिर से उगने लगते हैं।
कैसे काम करता है ये उपकरण
टोपी पहनने वाले शख्स को इस टोपी से ऐसी ऊर्जा मिलती है जो बाल के रोमों को जगाती है। इस टोपी की मदद से सिर में इलेक्ट्रिक पल्सेज को सन्देश पहुंचता है और वह बालों को फिर से उगाने में मदद करता है। बता दें कि इस उपकरण को बिना बाल वाले चूहे पर इस्तेमाल किया गया जो सफल रहा। वांग की मानें तो जिस शख्स को बाल उगाने हैं उसे दिन में कुछ घंटों तक ये टोपी पहनकर रखनी पड़ेगी। लेकिन सोते समय उसे उतार देना होगा क्योंकि तब यह टोपी काम नहीं करती।
Published on:
30 Sept 2019 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविज्ञान और टेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
