
LIfe in Mars
नई दिल्ली। मंगल ग्रह (Mars) की बंजर धरती पर जीवन होने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है। मगर वहां मिली डेड बॉडीज (Dead Bodies) ने वैज्ञानिकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल शोधकर्ताओं की ओर से मंगल ग्रह पर रिसर्च के लिए एक रोवर भेजा गया था। जिससे ली गई तस्वीरों में कुछ कीड़े-मकौड़े (insects) और रेंगने वाले जीवों के मृत शरीर पाए गए हैं।
मंगल ग्रह पर मिली इन डेड बॉडीज ने वहां जीवन होने की संभावाना को बढ़ा दिया है। अमेरिका के ओहायो यूनिवर्सिटी के कीट विज्ञानी और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) से जुड़े डॉ. विलियम रोमोसर ने बताया कि मंगल ग्रह पर कीट पतंगों की कई डेड बॉडियां पड़ी हुई हैं। इनमें कॉकरोच से लेकर मधुमक्खी आदि मौजूद हैं। डॉ. विलियम रोमोसर के मुताबिक नई तस्वीरों से पता चलता है कि धरती की ही तरह मंगल पर भी मक्खियों और सांप जैसे रेंगने वाले जीव मौजूद हैं।
ये तस्वीरें क्यूरियोसिटी रोवर से ली गई हैं। डॉ. विलियम रोमोसर का कहना है कि इन जीवों का मिलना भविष्य में होने वाले अहम रिसर्च में महत्वूपर्ण भूमिका निभाएंगे। इससे पहले भी मंगल ग्रह पर कई पैरों वाली आकृतियां मिली हैं। इनकी खोज मार्स पर भेजे गए रोवर्स से हुई थी।
Published on:
11 Jan 2020 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allविज्ञान और टेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
