
नई दिल्ली। Schizophrenia पढ़ने-सुनने में कैसा कठिन सा नाम है लेकिन जितना कठिन इसका नाम है उतना ही कष्ट देने वाली है ये बीमारी। बीमारी का नाम मनोविदलता (Schizophrenia/स्किजोफ्रेनिया) एक मानसिक विकार है। असामान्य सामाजिक व्यवहार तथा वास्तविक को पहचान पाने में असमर्थता। लगभग 1% लोगों में यह विकार पाया जाता है। मेडिकल साइंस की भाषा में अगर इसे समझने की कोशिश करें तो यह एक मानसिक विकार है। इस बीमारी से पीड़ित शख्स वास्तविक और काल्पनिक वस्तुओं को समझने में भूल कर बैठता है। इस रोग में रोगी के विचार, संवेग तथा व्यवहार में आसामान्य बदलाव आ जाते हैं जिनके कारण वह कुछ समय लिए अपनी जिम्मेदारियों तथा अपनी देखभाल नहीं कर पाता है।
स्पलिट पर्सनैलिटी समझने की ना करें गलती...
लोगों का मानना है Schizophrenia ही Split personality या Multiple personality है लेकिन ऐसा नहीं है। इस बीमारी से पीड़ित लोग हिंसक नहीं होते और समाज के लिए किसी तरह का खतरा नहीं हैं। यह बीमारी बचपने के एक्सपिरिएंस, खराब पैरेंटिंग या फिर इच्छाशक्ति की कमी की वजह से नहीं होती।
सिजोफ्रेनिया के कुछ प्रमुख लक्षण हैं...
Published on:
31 Mar 2018 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविज्ञान और टेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
