
सिग्नल की परेशानी का पता लगाने के लिए नासा जल्द लॉन्च करेगा ये नई सेटेलाइट
नई दिल्ली।नासा द्वारा इसी महीने दो उपग्रहों को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा जल्दी ही अंतरिक्ष की कक्षा में इन दो सेटेलाइट को भेज देगा। कहा जा रहा है कि नासा सैन्य और विमानन संचार के साथ ही जीपीएस सिग्नल में आने वाले व्यवधान की वजह जानने के लिए इन उपग्रहों के प्रक्षेपण की तैयारी कर रहा है।
आज रात आसमान में नजर आएगा दुनिया का सबसे बड़ा चांद, पृथ्वी के सबसे पास होगा यह ग्रह
यह दोनों ही उपग्रह इस बात के बारे में जानकारी निकालेंगे कि पृथ्वी के ऊपर वायुमंडल में आखिर किस वजह से सिग्नल ठीक से नहीं मिल रहे हैं क्या वजह से जो इन सिग्नल में व्यवधान पैदा हो रहा है। इन सैटेलाइट की संख्या दो होगी और 24 जून को इनका प्रक्षेपण किया जाएगा। इसके साथ ही कुछ अन्य उपग्रहों का भी प्रक्षेपण किया जाएगा। कुल मिलाकर इन उपग्रहों के प्रक्षेपण यही जानने की तरफ ज़ोर देगा कि किस वजह से वायुमंडल के सिग्नल में व्यवधान आते हैं।
इसकी वजह का पता लगने के बाद इस समस्या का भी पता लग जाएगा कि किस वजह से सैन्य और विमानन संचार के समय सिग्नल की समस्या पैदा होती है। ताकि इन समस्याओं के बारे में सही प्रकार से अध्ययन किया जा सके।
Published on:
12 Jun 2019 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allविज्ञान और टेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
