18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिग्नल की परेशानी का पता लगाने के लिए नासा जल्द लॉन्च करेगा ये नई सेटेलाइट

नासा वायुमंडल में दो उपग्रह भेजेगा। सिग्नल में हो रही समस्याओं की जानकारी निकालने के लिए होगा प्रक्षेपण।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Sharma

Jun 12, 2019

सिग्नल की परेशानी का पता लगाने के लिए नासा जल्द लॉन्च करेगा ये नई सेटेलाइट

सिग्नल की परेशानी का पता लगाने के लिए नासा जल्द लॉन्च करेगा ये नई सेटेलाइट

नई दिल्ली।नासा द्वारा इसी महीने दो उपग्रहों को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा जल्दी ही अंतरिक्ष की कक्षा में इन दो सेटेलाइट को भेज देगा। कहा जा रहा है कि नासा सैन्य और विमानन संचार के साथ ही जीपीएस सिग्नल में आने वाले व्यवधान की वजह जानने के लिए इन उपग्रहों के प्रक्षेपण की तैयारी कर रहा है।

जमीन पर बैठकर खाने से मिलते हैं कई फायदे! नए शोध में हुई पुष्टि

आज रात आसमान में नजर आएगा दुनिया का सबसे बड़ा चांद, पृथ्वी के सबसे पास होगा यह ग्रह

यह दोनों ही उपग्रह इस बात के बारे में जानकारी निकालेंगे कि पृथ्वी के ऊपर वायुमंडल में आखिर किस वजह से सिग्नल ठीक से नहीं मिल रहे हैं क्या वजह से जो इन सिग्नल में व्यवधान पैदा हो रहा है। इन सैटेलाइट की संख्या दो होगी और 24 जून को इनका प्रक्षेपण किया जाएगा। इसके साथ ही कुछ अन्य उपग्रहों का भी प्रक्षेपण किया जाएगा। कुल मिलाकर इन उपग्रहों के प्रक्षेपण यही जानने की तरफ ज़ोर देगा कि किस वजह से वायुमंडल के सिग्नल में व्यवधान आते हैं।

इस भीम कुंड की गहराई वैज्ञानिक भी नहीं माप पाए, जानें क्या है इसका रहस्य

छोटे कद के लोगों के लिए मार्किट में आई अनोखी चीज, अब भीड़ के पीछे खड़े होकर भी देख पाएंगे सबकुछ

ज्यादा कॉफी पीना सेहत के लिए लाभदायक, नए शोध ने किया ये दावा

इसकी वजह का पता लगने के बाद इस समस्या का भी पता लग जाएगा कि किस वजह से सैन्य और विमानन संचार के समय सिग्नल की समस्या पैदा होती है। ताकि इन समस्याओं के बारे में सही प्रकार से अध्ययन किया जा सके।

आकाश में दुश्मनों को शिकस्त देने के लिए भारत अगले महीने करेगा अपना पहला 'अंतरिक्ष युद्धाभ्यास'

आकाशगंगाओं के दो समूहों के बीच पहली बार देखा गया एक विशाल चुंबकीय क्षेत्र, जानें कैसे हुआ ये संभव