23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैज्ञानिकों ने खोज निकाला पहला ‘बेबी प्लैनेट’, आकार में बृहस्पति से भी कई गुना बड़ा

आपने कभी ऐसे ग्रह को देखा है जो नवजात हो मतलब जो ग्रह बनने के शुरूआती चरण में हो।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jul 11, 2018

baby planet

वैज्ञानिकों ने खोज निकाला पहला 'बेबी प्लैनेट', आकर में बृहस्पति से भी कई गुना बड़ा

नई दिल्ली: हम सभी धरती पर रहते हैं और यही अपनी तरह का पहला ग्रह है जहां पर जीवन मौजूद है, धरती पर परिस्थितियां जीवों के अनुकूल होने की वजह से यहां लगातार जीवन पनप रहा है। धरती के अलावा भी हमारे सौर मंडल में बहुत से ग्रह है लेकिन परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने की वजह से वहां पर जीवन मौजूद नहीं है। बता दें कि आपने टेलिस्कोप या फिर टीवी में कई सारे ग्रहों को देखा होगा लेकिन आपने कभी ऐसे ग्रह को देखा है जो नवजात हो मतलब जो ग्रह बनने के शुरूआती चरण में हो।

तेजी से बढ़ रहा 'एलियन हाउस' का कांसेप्ट, जमीन पर रहते हुए हवा में उड़ता है ये घर

दरअसल हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ग्रह की तस्वीरें निकाली हैं जो अभी बन रहा है। दरअसल यह एक नवजात ग्रह है जो किसी धूल भरे तपते गोले की तरह है। वैज्ञानिकों ने इस ग्रह को पीडीएस70 नाम दिया है। बता दें कि यह ग्रह पृथ्वी से लगभग 370 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। इन तस्वीरों को यूरोपियन सदर्न ऑब्जर्वेटरी के शक्तिशाली टेलिस्कोप से खींचा गया है।

अब बिना चश्मों के देख पाएंगे 4डी फिल्में, आ रही है वाटर स्क्रीन टेक्नोलॉजी

जानकारी के मुताबिक़ इस ग्रह का तापमान लगभग 1000 डिग्री सेल्सियस है और यह बृहस्पति से भी आकार में कई गुना ज्यादा बड़ा है। जानकारी के मुताबिक़ इस ग्रह का वातावरण बादलों से घिरा हुआ है। वैज्ञानिक अभी इस ग्रह के बारे में और जानकारियां इकट्ठी कर रहे हैं जिनसे पता चल पाएगा कि आखिर इसकी उत्पत्ति कैसे हुई है और क्या इसपर भविष्य में जीवन की कोई संभावनाएं है या नहीं। बता दें कि इस नवजात ग्रह की खोज वैज्ञानिकों के लिए किसी बड़ी सफलता से कम नहीं है।

super earth के गुरूत्वाकर्षण के कारण एलियन्स नहीं कर पाते कॉन्टैक्ट, नहीं तो...